Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. 'Make in UP': चाइनीज कंपनी विवो ग्रेटर नोएडा में लगाएगी अपना प्लांट, हर महीने बनेंगे 10 लाख फोन

'Make in UP': चाइनीज कंपनी विवो ग्रेटर नोएडा में लगाएगी अपना प्लांट, हर महीने बनेंगे 10 लाख फोन

भारत में स्मार्टफोन की बढ़ती मांग से उत्साहित चीन की मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनी विवो भारत में मैन्युफैक्चरिंग और असेंबली यूनिट स्थापित की है।

Dharmender Chaudhary
Updated : December 23, 2015 14:01 IST
‘Make in UP’: चाइनीज कंपनी विवो ग्रेटर नोएडा में लगाएगी अपना प्लांट, हर महीने बनेंगे 10 लाख फोन
‘Make in UP’: चाइनीज कंपनी विवो ग्रेटर नोएडा में लगाएगी अपना प्लांट, हर महीने बनेंगे 10 लाख फोन

नई दिल्ली। भारत में स्मार्टफोन की बढ़ती मांग से उत्साहित चीन की मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनी विवो भारत में मैन्युफैक्चरिंग और असेंबली यूनिट स्थापित की है। इसके लिए कंपनी ने 125 करोड़ रुपए खर्च किए हैं। ग्रेटर नोएडा के पास स्थित इस यूनिट की अधिकतम उत्पादन क्षमता 10 लाख फोन प्रति माह की है। इससे पहले देश की सबसे बड़ी मोबाइल कंपनी माइक्रोमैक्स ने देश में फोन बनाने की घोषणा कर चुकी है।

विवो देगी 2,200 लोगों को नौकरी

कंपनी ने एक बयान में कहा, यह यूनिट विवो स्मार्टफोन के में मैन्युफैक्चरिंग और असेंबली का काम करेगी। इससे आयात पर विवो की की निर्भरता घटेगी। कंपनी ने 30,000 वर्ग मीटर क्षेत्र में स्थित इस यूनिट के पहले चरण में करीब 125 करोड़ रुपए निवेश किया है। इससे करीब 2200 लोगों को नौकरी मिलेगी। सरकार की ‘मेक इन इंडिया’ पहल के मद्देनजर माइक्रोमैक्स, लावा, जियोनी, वनप्लस और शियोमी सहित कई हैंडसेट बनाने वाली कंपनियों ने देश में अपने मोबाइल फोन का असेंबली करना शुरू किया है।

भारतीय स्मार्टफोन बाजार पर नजर

वि‍वो मोबाइल इंडिया के सीईओ एलैक्‍स फेंग ने कहा कि‍ भारत में यह हमारी पहली मैन्युफैक्चरिंग यूनि‍ट है। उन्होंने कहा कि भारत को लेकर हमारी महत्वाकांक्षी बिजनेस स्ट्रैटजी हैं। हम भारत में तेजी से बढ़ते स्मार्टफोन मार्केट को पूरी तरह से समझते हैं। इसलिए भारत में उत्पादन शुरू करने जा रहे हैं। इस यूनिट में कई मॉडल्स जैसे Y11, Y21 और Y15S आदि की मैन्युफैक्चरिंग होगी जो घरेलू डिमांड को पूरा करेंगे। सितंबर में विवों ने भारत में अपने कई फोन लॉन्च किए हैं। इनकी कीमत 6,000 से लेकर 13,000 रुपए तक है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement