नयी दिल्ली। उत्तर भारत के प्रमुख महानगर चंडीगढ़ और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली अब और नजदीक आ जाएंगे। टाटा-एसआईए के जॉइंट वेंचर विस्तारा एयरलाइंस ने दोनों शहरों के बीच नई एयरलाइंस सर्विस शुरू करने का एलान किया है। कंपनी अगले महीने से दिल्ली और चंडीगढ़ के बीच डेली फ्लाइट शुरू करने जा रही है।
कंपनी ने मंगलवार को अपनी नई सर्विस का एलान करते हुए कहा कि विस्तारा अपने समर टाइम टेबल के तौर पर अगले महीने से चंडीगढ़ के लिए अपनी उड़ान सेवाएं शुर करने जा रही है। विमानन कंपनी ने एक बयान में कहा कि विस्तार दिल्ली और हैदराबाद से चंडीगढ़ के लिए रोजाना सीधी उड़ान ऑपरेट करेगी। यह फ्लाइट एक ही दिन में दिल्ली और चंडीगढ़ से उड़ान भरेगी। कंपनी ने कहा कि चंडीगढ़ के लिए उड़ान शुरू करने के साथ विस्तार के नेटवर्क में देश भर के 16 गंतव्य आएंगे। जम्मू, श्रीनगर, दिल्ली, लखनऊ और वाराणसी के बाद चंडीगढ़ विस्तार का उत्तर भारत का छठा डेस्टिनेशन है।
गर्मी में सभी कंपनियां बढ़ाएंगी सर्विस
घरेलू विमानन कंपनियां 27 मार्च से शुरू हो रहे ग्रीष्मकालीन सत्र के दौरान प्रति सप्ताह 14,869 उड़ानों का परिचालन करेंगी, जो पिछले साल की इसी सत्र की तुलना में करीब 19 फीसदी अधिक हैं। वर्ष 2015 के दौरान ग्रीष्मकालीन सत्र में प्रति सप्ताह उड़ानों की संख्या 12,533 रही थी। ग्रीष्मकालीन सत्र मार्च के आखिरी रविवार से शुरू होकर अक्टूबर के अंतिम शनिवार तक चलता है। हालांकि, इस बार नियमित सेवाएं देने वाली विमानन कंपनियां 77 हवाईअड्डों से परिचालन करेंगी, जबकि पिछले साल इन कंपनियों ने 81 हवाईअड्डों से परिचालन किया था।
इंडिगो ने बढ़ाए कैंसिलेशन चार्ज, टिकट कैंसल करवाने पर लगेगा 2250 रुपए
हवाई यात्रियों की बढ़ी संख्या, फरवरी में 74 लाख से अधिक लोगों ने किया सफर