Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. विस्तारा शुरू करेगी चंडीगढ़ से दिल्ली डेली फ्लाइट

विस्तारा शुरू करेगी चंडीगढ़ से दिल्ली डेली फ्लाइट

टाटा-एसआईए के जॉइंट वेंचर विस्तारा एयरलाइंस ने चंडीगढ़ और दिल्‍ली के बीच नई एयरलाइंस सर्विस शुरू करने का एलान किया है।

Abhishek Shrivastava
Updated on: April 05, 2016 15:34 IST
विस्तारा करेगी चंडीगढ़ से दिल्ली को कनेक्‍ट, अगले महीने से शुरू होगी डेली फ्लाइट- India TV Paisa
विस्तारा करेगी चंडीगढ़ से दिल्ली को कनेक्‍ट, अगले महीने से शुरू होगी डेली फ्लाइट

नयी दिल्ली। उत्‍तर भारत के प्रमुख महानगर चंडीगढ़ और राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली अब और नजदीक आ जाएंगे। टाटा-एसआईए के जॉइंट वेंचर विस्तारा एयरलाइंस ने दोनों शहरों के बीच नई एयरलाइंस सर्विस शुरू करने का एलान किया है। कंपनी अगले महीने से दिल्‍ली और चंडीगढ़ के बीच डेली फ्लाइट शुरू करने जा रही है।

कंपनी ने मंगलवार को अपनी नई सर्विस का एलान करते हुए कहा कि विस्‍तारा अपने समर टाइम टेबल के तौर पर अगले महीने से चंडीगढ़ के लिए अपनी उड़ान सेवाएं शुर करने जा रही है। विमानन कंपनी ने एक बयान में कहा कि विस्तार दिल्ली और हैदराबाद से चंडीगढ़ के लिए रोजाना सीधी उड़ान ऑपरेट करेगी। यह फ्लाइट एक ही दिन में दिल्‍ली और चंडीगढ़ से उड़ान भरेगी। कंपनी ने कहा कि चंडीगढ़ के लिए उड़ान शुरू करने के साथ विस्तार के नेटवर्क में देश भर के 16 गंतव्य आएंगे। जम्मू, श्रीनगर, दिल्ली, लखनऊ और वाराणसी के बाद चंडीगढ़ विस्तार का उत्तर भारत का छठा डेस्टिनेशन है।

गर्मी में सभी कंपनियां बढ़ाएंगी सर्विस

घरेलू विमानन कंपनियां 27 मार्च से शुरू हो रहे ग्रीष्मकालीन सत्र के दौरान प्रति सप्ताह 14,869 उड़ानों का परिचालन करेंगी, जो पिछले साल की इसी सत्र की तुलना में करीब 19 फीसदी अधिक हैं। वर्ष 2015 के दौरान ग्रीष्मकालीन सत्र में प्रति सप्ताह उड़ानों की संख्या 12,533 रही थी। ग्रीष्मकालीन सत्र मार्च के आखिरी रविवार से शुरू होकर अक्‍टूबर के अंतिम शनिवार तक चलता है। हालांकि, इस बार नियमित सेवाएं देने वाली विमानन कंपनियां 77 हवाईअड्डों से परिचालन करेंगी, जबकि पिछले साल इन कंपनियों ने 81 हवाईअड्डों से परिचालन किया था।

इंडिगो ने बढ़ाए कैंसिलेशन चार्ज, टिकट कैंसल करवाने पर लगेगा 2250 रुपए

हवाई यात्रियों की बढ़ी संख्‍या, फरवरी में 74 लाख से अधिक लोगों ने किया सफर

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement