नई दिल्ली। टाटा-सिंगापुर एयरलाइंस की संयुक्त उद्यम कंपनी विस्तारा के यात्रियों की संख्या दो साल से कम समय में 30 लाख के आंकड़े को पार कर गई है। करीब दो साल पहले सेवा शुरू करने वाली कंपनी घरेलू विमानन बाजार में तीव्र वृद्धि से कंपनी यह आंकड़ा हासिल कर सकी है।
- विस्तारा ने एक विज्ञप्ति में कहा कि 30 लाखवें यात्री अभिनव अधिकारी थे, जिन्होंने एयरलाइंस के कोलकाता-दिल्ली उड़ान की सेवा ली।
- टाटा संस तथा सिंगापुर एयरलाइंस की संयुक्त उद्यम इकाई विस्तारा ने जनवरी 2015 में अपनी उड़ान सेवा शुरू की थी।
तीसरी तिमाही में 2.9 प्रतिशत रही अमेरिका की आर्थिक वृद्धि दर
अमेरिकी अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर जुलाई-सितंबर तिमाही में 2.9 प्रतिशत रही। पिछले दो साल में यह सबसे मजबूत वृद्धि है। निर्यात क्षेत्र के पटरी पर लौटने तथा अंतत: कंपनियों के बेहतर प्रदर्शन से देश की वृद्धि दर अच्छी रही है।
- वाणिज्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार दूसरी तिमाही में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) वृद्धि दर 1.4 प्रतिशत थी।
- डॉलर के स्थिर होने के साथ गर्मियों में निर्यात में अच्छी वृद्धि हुई है और कंपनियों का प्रदर्शन बेहतर रहा है।
- इस तिमाही में अच्छी वृद्धि की उम्मीद है।
एयर इंडिया के 2017 में छह नए अंतरराष्ट्रीय स्थानों पर सेवा शुरू करने की उम्मीद
एयर इंडिया के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक अश्विनी कुमार लोहानी ने कहा कि कंपनी द्वारा अगले साल छह अंतरराष्ट्रीय स्थानों पर सेवा शुरू करने की उम्मीद है।
यहां दिवाली उत्सव के दौरान उन्होंने ट्रैवल एजेंटों से कहा कि इस साल हमने चार अंतरराष्ट्रीय स्थानों के लिए उड़ानें शुरू की हैं।
- यह किसी वैश्विक एयरलाइंस कंपनी के बड़े विस्तारों में से एक है।
- कंपनी जल्द ही सिंगापुर से कोलकाता और ढाका के लिए 19 नवंबर से और दिल्ली से मैड्रिड के लिए एक दिसंबर से उड़ान शुरू करेगी।
- मैड्रिड वाली उड़ान सिंगापुर को भी जोड़ेगी।
बायोटेक क्षेत्र में दुनिया की शीर्ष दस नियोक्ता कंपनी में बायोकॉन
साइंस या साइंस करियर पत्रिका के वार्षिक सर्वेक्षण में बायोकॉन को बायोटेक्नोलॉजी क्षेत्र में दुनिया की शीर्ष दस नियोक्ता कंपनियों में शामिल किया गया है।
बायोकॉन ने विज्ञप्ति में बताया कि साइंस 2016 टॉप एंप्लॉयर सूची में उसे नौंवा स्थान प्राप्त हुआ है।
- पिछले साल इस सूची में उसे 13वां स्थान मिला था।
- इस सूची में एशिया से शामिल होने वाली वह इकलौती कंपनी है।