नई दिल्ली: टाटा समूह की विमानन कंपनी विस्तारा एयरलाइंस ने कुल 19 विमान खरीदने का ऑर्डर दिया है। इसमें 3.1 अरब डॉलर यानी 21,344 करोड़ रुपए में एयरबस और बोइंग दोनों के विमान खरीदे जाने हैं। कंपनी ने एक बयान में कहा कि अपना परिचालन विस्तार करने और विदेशी उड़ान सेवा शुरू करने के लिए वह इन विमानों का उपयोग करेगी। कंपनी वर्ष 2019-2023 के बीच इन विमानों को अपने बेड़े में शामिल करेगी।
बयान के अनुसार विस्तारा ने एयरबस से 13 ए -320 नियो विमान और बोइंग से छह 787-9 ड्रीमलाइनर विमान की खरीद का ऑर्डर दिया है। इस सौदे की कीमत 3.1 अरब डॉलर है। वर्तमान में कंपनी के पास ए -320 नियो के 21 विमानों का बेड़ा है। कंपनी की योजना ऐसे अन्य 50 विमानों को अपने बेड़े में शामिल करने की है। कंपनी ए 320 विमानों को घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय दोनों उड़ानों में इस्तेमाल करेगी।