नई दिल्ली: बिजनेस प्रोसेस आउटसोर्सिंग (बीपीओ) कंपनी विजनेट को 2021 और 2022 में सालाना आधार पर 50 प्रतिशत वृद्धि की उम्मीद है। कंपनी का कहना है कि मुख्य रूप से बैंकिंग, वित्त और बीमा खंडों से डिजिटलीकरण की मांग बढ़ने से वह अच्छी वृद्धि दर्ज करेगी। इसके अलावा कंपनी की योजना इस साल 1,500 लोगों की नियुक्ति करने की भी है।
विजनेट इंडिया के प्रबंध निदेशक एवं कंट्री प्रमुख आलोक बंसल ने कहा, ‘‘2020 में हमने करीब 60 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की थी। 2021 में हम 50 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि की उम्मीद कर रहे हैं। इसके अलावा कंपनी को 2022 में भी 50 प्रतिशत की अच्छी वृद्धि की उम्मीद है।’’ बंसल ने कहा, ‘‘कंपनी खुद के विस्तार के जरिये यह वृद्धि कर रही है। हमने अपनी सेवाओं का विस्तार किया है।’’ उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में बैंकों और वित्तीय सेवा संस्थानों ने अपनी डिजिटल यात्रा को तेजी से आगे बढ़ाया है।