Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. बैंक बोर्ड ब्‍यूरो के पहले चेयरमैन बने पूर्व कैग विनोद राय, सरकारी बैंकों से जुड़े मुद्दों पर देंगे सलाह

बैंक बोर्ड ब्‍यूरो के पहले चेयरमैन बने पूर्व कैग विनोद राय, सरकारी बैंकों से जुड़े मुद्दों पर देंगे सलाह

पूर्व नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) विनोद राय को बैंक बोर्ड ब्यूरो (बीबीबी) का चेयरमैन नियुक्त किया गया है। राय बैंक बोर्ड ब्‍यूरो के पहले चेयरमैन होंगे।

Surbhi Jain
Published : February 28, 2016 19:24 IST
बैंक बोर्ड ब्‍यूरो के पहले चेयरमैन बने पूर्व कैग विनोद राय, सरकारी बैंकों से जुड़े मुद्दों पर देंगे सलाह
बैंक बोर्ड ब्‍यूरो के पहले चेयरमैन बने पूर्व कैग विनोद राय, सरकारी बैंकों से जुड़े मुद्दों पर देंगे सलाह

ई दिल्ली। पूर्व नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) विनोद राय को बैंक बोर्ड ब्यूरो (बीबीबी) का चेयरमैन नियुक्त किया गया है। राय बैंक बोर्ड ब्‍यूरो के पहले चेयरमैन होंगे। विनोद राय की अध्‍यक्षता वाला यह ब्यूरो सरकार को सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में शीर्ष स्तर की नियुक्तियों पर सुझाव देगा। इसके साथ ही बैंकों के फंसे कर्ज की समस्या के निदान के अलावा दूसरे जटिल मुद्दों पर भी यह ब्‍यूरो सरकार को सलाह देगा। विनोद राय जनवरी, 2008 से मई 2013 तक कैग रह चुके हैं उनके कार्यकाल में ही कोयला और दूरसंचार क्षेत्र में घोटाला उजागर हुआ।

यह भी पढ़ें- First time in India: देश में हुई पहली बार सोने की खदान की नीलामी, वेदांता ने जीती बोली

ये होंगे बैंक बोर्ड ब्‍यूरो के सदस्‍य

विनोद राय के साथ ही बीबीबी की पूरी टीम की भी घोषणा कर दी गई है। आईसीआईसीआई बैंक के पूर्व संयुक्त प्रबंध निदेशक एच एन सिनोर, बैंक ऑफ बडौदा के पूर्व चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अनिल के खंडेलवाल, रेटिंग एजेंसी क्रिसिल की पूर्व प्रमुख रुपा कुडवा को ब्यूरो का सदस्य नियुक्त किया गया है।

दो साल के लिए हुई है नियक्ति

सरकार ने एक बयान में कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वित्तीय सेवा विभाग के बैंक बोर्ड ब्यूरो के गठन प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। ब्यूरो के अंशकालिक चेयरमैन- सदस्यों के अलावा पदेन अधिकारियों की नियुक्ति को भी मंजूरी दी गई है। यह नियुक्ति दो साल के लिये की गई है। राय से तत्काल प्रतिक्रिया नहीं ली जा सकी वह सिंगापुर में हैं। ब्यूरो की स्थापना ऐसे समय की गई है जबकि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक नॉन पर्फोर्मिंग असेट्स(एनपीए) की गंभीर समस्या से जूझ रहे हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement