नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र के विजया बैंक का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 20 प्रतिशत बढ़कर 185.46 करोड़ रुपए रहा। इससे पिछले वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 154.55 करोड़ रुपए था। शेयर बाजार को दी जानकारी में बैंक ने बताया कि समीक्षावधि में उसकी कुल आय मामूली रूप से घटकर 3,501.31 करोड़ रुपए रही। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 3,516.57 करोड़ रुपए थी।
इस दौरान बैंक का कुल व्यय 6.05 प्रतिशत गिरकर 2,767.35 करोड़ रुपए रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 2,945.7 करोड़ रुपए था।
बैंक की सकल गैर-निष्पादित आस्तियां (एनपीए) उसके सकल ऋण का 7.06 प्रतिशत रहा है, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 7.07 प्रतिशत था। बैंक का शुद्ध एनपीए उसके शुद्ध ऋण का 4.86 प्रतिशत रहा है, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 5.1 प्रतिशत था।
एलएंडटी की निर्माण इकाई को 3,551 करोड़ रुपए का ऑर्डर
लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) की निर्माण इकाई को विभिन्न कारोबार श्रेणियों में 3,551 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है। बंबई शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने बताया कि उसके परिवहन बुनियादी ढांचा और जल शोधन श्रेणी कारोबार को घरेलू बाजार से संयुक्त तौर पर 1,123 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है। इस संयुक्त ऑर्डर के अलावा इन दोनों कारोबार श्रेणी में उसे अलग से क्रमश: 777 करोड़ और 572 करोड़ रुपए के ऑर्डर मिले हैं।
कंपनी के इमारत एवं कारखाना विभाग को 22 टावरों के निर्माण और डिजाइनिंग के लिए 866 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है, जबकि स्मार्ट वर्ल्ड और संचार कारोबार को गुजरात में 213 करोड़ डॉलर का ऑर्डर मिला है।