Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. तीन बार कोशिश करने के बाद बिका विजय माल्या का किंगफिशर विला, बैंकों को मिले 73.01 करोड़ रुपए

तीन बार कोशिश करने के बाद बिका विजय माल्या का किंगफिशर विला, बैंकों को मिले 73.01 करोड़ रुपए

विजय माल्या के किंगफिशर हाउस को स्टेट बैंक की अगुवाई में 73.01 करोड़ रुपये में बेच दिया। इसे मूवी प्रॉडक्शन कंपनी विकिंग मीडिया ऐंड एंटरटेनमेंट ने खरीदा है।

Ankit Tyagi
Updated on: April 08, 2017 11:06 IST
आखिर बिक गया विजय माल्या का किंगफिशर विला, ऐक्टर-प्रॉड्युसर सचिन जोशी ने 73.01 करोड़ में खरीदा- India TV Paisa
आखिर बिक गया विजय माल्या का किंगफिशर विला, ऐक्टर-प्रॉड्युसर सचिन जोशी ने 73.01 करोड़ में खरीदा

मुंबई। शराब कारोबारी विजय माल्या के किंगफिशर हाउस को स्टेट बैंक की अगुवाई में 73.01 करोड़ रुपये में बेच दिया। इससे पहले बैंकों ने इस विला के बेचने की तीन कोशिशें हुईं, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी थी। मूवी प्रॉडक्शन कंपनी विकिंग मीडिया ऐंड एंटरटेनमेंट ने यह विला एक प्राइवेट डील के तहत खरीदा।

यह भी पढ़े: विजय माल्या का मामला ब्रिटेन के न्यायालय में है लंबित, UK के वित्‍त मंत्री ने किया टिप्पणी से इनकार

बिक गया  किंगफिशर हाउस

  • बैंकों ने यह विला बेचकर माल्या को दी गई कर्ज की राशि का एक हिस्सा वसूल लिया। माल्या ने किंगफिशर एयरलाइंस के लिए कर्ज लेते वक्त अपनी जिन संपत्तियों को आधार बनाया था, उनमें गोवा का यह विला भी शामिल था।

किसने खरीदा बंगला

  • एसबीआई के वरिष्ठ अधिकारियों ने इस मामले पर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया जबकि विकिंग मीडिया के मालिक और ऐक्टर-प्रॉड्युसर सचिन जोशी से संपर्क नहीं किया जा सका। माल्या को कर्ज देने वाले 17 बैंकों का एक कंसोर्शियम कर्ज का 9,000 करोड़ रुपया वसूलने की कोशिश कर रहा है। इसी क्रम में मुंबई स्थित किंगफिशर हाउस को भी बेचने का प्रयास जारी है।

तीन बार फेल हो चुकी थी नीलामी

  • समुद्र किनारे स्थित किंगफिशर विला में माल्या की महंगी पार्टियां होती थीं। अक्टूबर 2016 में पहली बार इसे बेचने की कोशिश की गई थी। तब इसका रिजर्व प्राइस 85.29 करोड़ रुपये रखा गया था। फिर दिसंबर 2016 में ही रिजर्व प्राइस घटाकर 81 करोड़ रुपये कर दिया था। तब भी इसे बेचने में सफलता नहीं मिली थी। फिर मार्च 2017 में इसका रिजर्व प्राइस घटाकर 73 करोड़ रुपये कर दिया गया। लेकिन यह प्रयास भी विफल गया।

प्राइवेट डील के तहत बिका बंगला

  • सरफेसी ऐक्ट के तहत बैंकों को यह अधिकार मिलता है कि अगर डिफॉल्टर की संपत्ति बेचने के दो प्रयास परवान नहीं चढ़ें तो वो प्राइवेट डील के तहत इसे बेच सकते हैं। नियमों के मुताबिक संपत्ति को आखिरी बार तय हुई रिजर्व प्राइस पर ही बेची जाएगी। इस मामले में विकिंग मीडिया आखिरी रिजर्व प्राइस से एक लाख रुपये ज्यादा देने पर राजी हो गया। सचिन जोशी गोवा के ही बियर ब्रैंड किंग्स बियर के भी मालिक हैं। साथ ही, मशहूर प्लेबॉय एंटरप्राइजेज का भारत में लाइसेंसधारक पीबी लाइफस्टाइल में भी उनका छोटा सा हिस्सा है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement