Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. विजय माल्या ने दिया यूनाइटेड स्प्रिट्स चेयरमैन पद से इस्तीफा, बने रहेंगे मानद संस्थापक

विजय माल्या ने दिया यूनाइटेड स्प्रिट्स चेयरमैन पद से इस्तीफा, बने रहेंगे मानद संस्थापक

माल्‍या ने कहा कि वह अब 60 साल के हो चुके हैं और उन्‍होंने फैसला किया है कि अब वह अपना ज्‍यादा समय इंग्‍लैंड में अपने बच्‍चों के साथ बिताएंगे।

Abhishek Shrivastava
Published : February 25, 2016 21:19 IST
विजय माल्या ने दिया यूनाइटेड स्प्रिट्स चेयरमैन पद से इस्तीफा, बने रहेंगे मानद संस्थापक
विजय माल्या ने दिया यूनाइटेड स्प्रिट्स चेयरमैन पद से इस्तीफा, बने रहेंगे मानद संस्थापक

बेंगलुरु।  विजय माल्‍या ने यूनाइटेड स्प्रिट्स के चेयरमैन पद से गुरुवार को इस्‍तीफा दे दिया है। माल्‍या ने गुरुवार देर शाम एक बयान जारी कर कहा कि वह अब 60 साल के हो चुके हैं और उन्‍होंने फैसला किया है कि अब वह अपना ज्‍यादा समय इंग्‍लैंड में अपने बच्‍चों के साथ बिताएंगे।

माल्‍या ने आगे कहा कि अब समय आ गया है कि वह आगे बढ़ें और वह अपने ऊपर लगे आरोपों को दूर करें और डायजियो और यूनाइटेड स्प्रिट्स लिमिटेड के साथ उनके अनिश्चित रिश्‍तों को खत्‍म करें। उन्‍होंने कहा कि वह अपने पद से तत्‍काल प्रभाव से इस्‍तीफा दे रहे हैं। अपनी व्‍यक्तिगत हैसियत से कंपनी में माल्‍या की हिस्‍सेदारी 0.01 फीसदी है।

उन्‍होंने कहा कि वह अब यूनाइटेड स्प्रिट्स के संस्‍थापक मानद बने रहेंगे। 2005 में यूनाइटेड स्प्रिट्स लिमिटेड में अनियमितताओं का खुलासा हुआ था। उन्‍होंने कहा‍ कि वह डायजियो और यूनाइटेड स्प्रिट्स लिमिटेड की शर्तों से सहमत हैं। उन्‍होंने कहा कि हम जिस समझौते पर पहुंचे हैं, वह हमारे परिवार की विरासत को सुरक्षित रखता है। उन्‍होंने कहा कि यूनाइटेड स्प्रिट्स को आज की स्थिति में पहुंचाने में उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement