बेंगलुरु। विजय माल्या ने यूनाइटेड स्प्रिट्स के चेयरमैन पद से गुरुवार को इस्तीफा दे दिया है। माल्या ने गुरुवार देर शाम एक बयान जारी कर कहा कि वह अब 60 साल के हो चुके हैं और उन्होंने फैसला किया है कि अब वह अपना ज्यादा समय इंग्लैंड में अपने बच्चों के साथ बिताएंगे।
माल्या ने आगे कहा कि अब समय आ गया है कि वह आगे बढ़ें और वह अपने ऊपर लगे आरोपों को दूर करें और डायजियो और यूनाइटेड स्प्रिट्स लिमिटेड के साथ उनके अनिश्चित रिश्तों को खत्म करें। उन्होंने कहा कि वह अपने पद से तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे रहे हैं। अपनी व्यक्तिगत हैसियत से कंपनी में माल्या की हिस्सेदारी 0.01 फीसदी है।
उन्होंने कहा कि वह अब यूनाइटेड स्प्रिट्स के संस्थापक मानद बने रहेंगे। 2005 में यूनाइटेड स्प्रिट्स लिमिटेड में अनियमितताओं का खुलासा हुआ था। उन्होंने कहा कि वह डायजियो और यूनाइटेड स्प्रिट्स लिमिटेड की शर्तों से सहमत हैं। उन्होंने कहा कि हम जिस समझौते पर पहुंचे हैं, वह हमारे परिवार की विरासत को सुरक्षित रखता है। उन्होंने कहा कि यूनाइटेड स्प्रिट्स को आज की स्थिति में पहुंचाने में उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा।