Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. ED करेगा विजय माल्‍या की 9,000 करोड़ रुपए की भारतीय संपत्ति जब्‍त, टली विमान की नीलामी

ED करेगा विजय माल्‍या की 9,000 करोड़ रुपए की भारतीय संपत्ति जब्‍त, टली विमान की नीलामी

ED विजय माल्या के खिलाफ करीब 9,000 करोड़ रुपए मूल्य की स्वामित्व वाली संपत्ति तथा शेयर कुर्क करने पर विचार कर रहा है।

Abhishek Shrivastava
Published : May 11, 2016 21:44 IST
ED करेगा विजय माल्‍या की 9,000 करोड़ रुपए की भारतीय संपत्ति जब्‍त, टली विमान की नीलामी
ED करेगा विजय माल्‍या की 9,000 करोड़ रुपए की भारतीय संपत्ति जब्‍त, टली विमान की नीलामी

नई दिल्‍ली। प्रवर्तन निदेशालय (ED) शराब कारोबारी विजय माल्या के खिलाफ मनी लांड्रिंग जांच तथा आईडीबीआई बैंक ऋण धोखाधड़ी मामलों के संदर्भ में करीब 9,000 करोड़ रुपए मूल्य की स्वामित्व वाली संपत्ति तथा शेयर कुर्क करने पर विचार कर रहा है।

अधिकारियों के मुताबिक ईडी मनी लांड्रिंग निरोधक कानून (पीएमएलए) के आपराधिक प्रावधानों के तहत संपत्ति को कुर्क करने के लिए देश भर में माल्या की संपत्ति की पहचान तथा उसके मूल्यांकन की प्रक्रिया शुरू कर चुका है। ईडी माल्या के विभिन्न कंपनियों के शेयरों को कुर्क करने के अपने कदम के बारे में बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) को सूचित करेगा ताकि थर्ड पार्टी अधिकार सृजित हो।

ब्रिटेन ने विजय माल्या को देश से बाहर निकालने से किया इंकार, प्रत्यर्पण के रास्ते अभी भी खुले

प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने कहा कि कुर्क की जाने वाली संपत्ति के मूल्य का जो शुरुआती आकलन किया गया है, उसके तहत वह करीब 9000 करोड़ रुपए है। यह माल्या के ऊपर बैंकों के बकाये के बराबर है। मामले की जांच कर रहे ईडी के अधिकारी माल्या के बंगले, महंगी गाडि़यां, बैंक खाते तथा अन्य संपत्ति के मूल्य का आकलन पहले ही कर चुके हैं। अधिकारियों के अनुसार पीएमएलए कानून के तहत इन संपत्तियों के अधिग्रहण को लेकर बैंकों को भी इसमें शामिल किया जाएगा।

तस्‍वीरों में देखिए विजय माल्‍या की जिंदगी

Vijay Mallya

8 (5)  IndiaTV Paisa

12 (1)  IndiaTV Paisa

10 (4) IndiaTV Paisa

5 (14) IndiaTV Paisa

7 (5)  IndiaTV Paisa

13 (1)IndiaTV Paisa

4 (19)IndiaTV Paisa

1 (32)  IndiaTV Paisa

माल्या के निजी विमान की नीलामी 29-30 जून तक टली 

सेवा कर विभाग ने संकट में चल रहे शराब व्यापारी विजय माल्या के निजी विमान की नीलामी 29-30 जून तक टाल दी है। अधिकारी ने बताया कि केवल एक संभावित बोलीदाता ने इसमें रुचि दिखाई, जिस कारण नीलामी को टाल दिया गया। सेवा कर विभाग 535 करोड़ रुपए के बकाया की वसूली के लिए माल्या के निजी विमान की नीलामी करना चाहता है।  पहले नीलामी 12-13 मई को होनी थी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement