Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. विजय माल्‍या ने कहा- प्रत्यर्पण का नहीं है आधार, नहीं छोड़ूंगा ब्रिटेन

विजय माल्‍या ने कहा- प्रत्यर्पण का नहीं है आधार, नहीं छोड़ूंगा ब्रिटेन

जहां भारतीय अधिकारी के प्रत्यर्पण की कोशिशों में जुटे हुए हैं, वहीं माल्‍या ने दो टूक कहा कि अधिकारियों के पास उनके प्रत्यर्पण के लिए कोई आधार नहीं है।

Manish Mishra
Published : February 23, 2017 12:50 IST
विजय माल्‍या ने कहा- प्रत्यर्पण का नहीं है आधार, नहीं छोड़ूंगा ब्रिटेन
विजय माल्‍या ने कहा- प्रत्यर्पण का नहीं है आधार, नहीं छोड़ूंगा ब्रिटेन

नई दिल्‍ली। एक तरफ जहां भारतीय अधिकारी, शराब कारोबारी विजय माल्‍या के प्रत्‍यर्पण की कोशिशों में जुटे हुए हैं, वहीं माल्‍या ने बुधवार को दो टूक कहा कि भारतीय अधिकारियों के पास उनके प्रत्‍यर्पण के लिए कोई आधार नहीं है। उन्‍होंने कहा कि वह ब्रिटेन नहीं छोड़ेंगे।

यह भी पढ़ें : बैंकों के एंटी-वायरस सिस्टम हैं कमजोर, सायबर सिक्‍योरिटी में हैकर्स से मुकाबले की नहीं है ताकत

  • भारत में कभी अपने शराब और एयरलाइन्स कारोबार से हमेशा चर्चित रहे विजय माल्या पर लगभग एक दर्जन बैंकों से किंगफिशर एयरलाइन्स के नाम पर 9,000 करोड़ रुपए का कर्ज लेकर भागने का आरोप है।
  • अपने बचाव में विजय माल्या ने एक बार फिर दावा किया है कि बैंक से लिए कर्ज के एक रुपए का भी उन्‍होंने गलत इस्तेमाल नहीं किया है।

माल्‍या ने कहा, ब्रिटेन में सुरक्षित हूं

  • माल्या ने गुरुवार की सुबह ट्वीट किया कि मैं ब्रिटेन के कानूनों के तहत सुरक्षित हूं, जब तक कुछ और साबित नहीं हो जाता।
  • माल्या ने ट्वीट किया कि भारत सरकार में कुछ लोगों की दया पर निर्भर रहने की बजाय मैं यहां सुरक्षित रहना चाहूंगा।
  • माल्या ने ट्वीट किया, ‘आपके पास जो भी सबूत हैं, उनके साथ आइए। लेकिन, मुझे संदेह कि उनके पास सबूत है और कानून को वह अपना काम करने देंगे।’

यह भी पढ़ें :केंद्र सरकार ने करवाया अब तक का सबसे बड़ा ड्रग सर्वे, 1850 दवाओं के सैंपल निकले घटिया

ब्रिटिश सरकार ने दिया था माल्‍या के प्रत्यर्पण का आश्‍वासन

  • गौरतलब है कि भारत और ब्रिटेन सरकार के विदेश मंत्रालयों के बीच हाल ही में दिल्ली में बातचीत हुई थी।
  • इस मीटिंग के दौरान ब्रिटिश सरकार ने माल्या के प्रत्यर्पण का आश्वासन दिया था।
  • इसके अलावा आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी और मुंबई बम धमाकों के वांछित टाइगर मेमन के खिलाफ भी ऐक्शन लेने का भरोसा दिया गया है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement