Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. माल्या मामला में डीआरटी ने कहा, अदालतों में जमा 2,000 करोड़ रुपए हासिल करने का प्रयास करें बैंक

माल्या मामला में डीआरटी ने कहा, अदालतों में जमा 2,000 करोड़ रुपए हासिल करने का प्रयास करें बैंक

डीआरटी ने विजय माल्या मामले में भारतीय स्टेट बैंक के नेतृत्व वाले बैंक समूह को सलाह दी कि वह अदालतों में जमा 2,000 करोड़ रुपए की वसूली के लिए प्रयास करे।

Shubham Shankdhar
Updated on: June 07, 2016 22:05 IST
DRT ने कहा, अदालतों में जमा माल्‍या का 2,000 करोड़ रुपए हासिल करने का प्रयास करें बैंक- India TV Paisa
DRT ने कहा, अदालतों में जमा माल्‍या का 2,000 करोड़ रुपए हासिल करने का प्रयास करें बैंक

बेंगलुरु।  ऋण वसूली न्यायाधिकरण (डीआरटी) ने विजय माल्या मामले में भारतीय स्टेट बैंक के नेतृत्व वाले बैंक समूह को सलाह दी कि वह विभिन्न अदालतों में जमा 2,000 करोड़ रुपए की वसूली के लिए मिलकर प्रयास करें ताकि उनके 9,000 करोड़ रुपए के नुकसान को कुछ कम किया जा सके।

डीआरटी के पीठासीन अधिकारी वेणाकणहल्ली ने यह सुझाव नीदरलैंड की कंपनी डियाजियो (होल्डिंग्स) और बैंकों के समूह द्वारा उनकी अर्जियों को प्राथमिक आधार पर सुने जाने संबंधी आवेदन पर दिया है। वेणाकणहल्ली ने बैंकों से कहा कि वे आपस में बैठकर इस मामले को सुलझाएं।

कोष प्रबंधकों का भारत आना सरल बनाएगा सेबी

इच्छुक विदेशी कोष प्रबंधकों के लिए अपना परिचालन भारत स्थानांतरित करने को आसान बनाने के लिए सेबी उन्हें पोर्टफोलियो प्रबंधक के रूप में काम करने की अनुमति देने पर विचार कर रहा है। भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) का यह कदम इस लिहाज से भी महत्वपूर्ण है क्योंकि सरकार अपना परिचालन भारत में स्थानांतरिक करने के इच्छुक विदेशी कोष प्रबंधकों के लिए कराधान प्रोत्साहनों की घोषणा पहले ही कर चुकी है।

आयकर कानून के एक नयी धारा के अनुसार भारत में स्थित तथा किसी पात्र निवेश कोष (ईआईएफ) की ओर से काम कर रहे पात्र कोष प्रबंधक (ईएफएम) की कोष प्रबंधन गतिविधियों को ऐसे कोष के भारत में व्यापार संबंध नहीं माने जाएंगे। कर विभाग ने इस बारे में अधिसूचना जारी की थी। इसके बाद सेबी ने ईएफएम के पंजीकरण खाके पर विचार विमर्श के लिए विभिन्न भागीदारों के साथ चर्चा की। सेबी ने इस बारे में परामर्श प्रक्रिया शुरू करने का फैसला किया है।

यह भी पढ़ें- माल्‍या को देश वापस लाने की कोशिश को लगा झटका, इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने से किया मना

यह भी पढ़ें- बैंकों ने शुरू किया माल्या के किंगफिशर विला का मूल्यांकन, नीलामी की तारीख का जल्द होगा ऐलान

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement