Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. माल्या के खिलाफ चेक बाउंस मामले में अब 22 सितंबर को होगी सुनवाई, 50-50 लाख रुपए के दो चेक हुए हैं बाउंस

माल्या के खिलाफ चेक बाउंस मामले में अब 22 सितंबर को होगी सुनवाई, 50-50 लाख रुपए के दो चेक हुए हैं बाउंस

संकट में फंसे शराब कारोबारी विजय माल्या के खिलाफ दो चेक बाउंस होने के मामले में यहां सुनवाई कर रही अदालत ने आज 22 सितंबर की तारीख मुकर्रर की है।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Updated : September 21, 2016 13:59 IST
हैदराबाद। संकट में फंसे शराब कारोबारी विजय माल्या के खिलाफ दो चेक बाउंस होने के मामले में यहां सुनवाई कर रही अदालत ने आज 22 सितंबर की तारीख मुकर्रर की है। यह मामला जीएमआर हैदराबाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड की ओर से दायर किया गया है।

मजिस्ट्रेट एम कृष्णा राव ने 50-50 लाख रुपए के दो चेक बाउंस होने से जुड़े मामले में 20 अप्रैल को माल्या तथा किंगफिशर एयरलाइंस लि. के वरिष्ठ अधिकारी रघुनाथन को दोषी ठहराया था। दोनों को नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट के तहत दोषी ठहराया गया। मामला किंगफिशर एयरलाइंस लि. द्वारा जीएमआर हैदराबाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट लि. (जीएचआईएएल) को दिए चेक से जुड़ा है। जीएमआर हैदराबाद राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा का परिचालन करती है और किंगफिशर एयरलाइंस के लिए हवाईअड्डे पर सुविधाओं के उपयोग को लेकर लगाए गए शुल्क के भुगतान के एवज में चेक दिए गए थे।

जीएचआईएएल का प्रतिनिधित्व करने वाली कानूनी टीम के एक सदस्य ने अदालत के समक्ष कहा कि किंगफिशर एयरलाइंस तथा विजय माल्‍या के नए पते मिलने चाहिए। बाद में अदालत को बताया गया कि रघुनाथन को गैर-जमानती वारंट के सिलसिले में विभिन्न अदालतों में जाना पड़ा और बाद में वह उच्च न्यायालय गए, जहां से उन्होंने वारंट वापस करवा दिया है।

मजिस्ट्रेट ने कहा, रघुनाथन इस अदालत के समक्ष उपस्थित नहीं हुए। इसके लिए शिकायकर्ता चाहता है कि मामले की अगली सुनवाई 22 सितंबर को हो, क्योंकि रघुनाथन को इसी अदालत परिसर में कुछ अन्य अदालतों में उपस्थित होना है। शिकायकर्ता के अनुरोध पर 22 सितंबर को अगली सुनवाई होगी। इससे पहले, अदालत ने चेक बाउंस मामले में किंगफिशर एयरलाइंस, उसके चेयरमैन माल्या तथा रघुनाथन के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया था।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement