Friday, November 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. वीडियोकॉन क्रिप्टन V50FG स्‍मार्टफोन खरीदने पर मिलेगा इरोज का फ्री सब्सक्रिप्‍शन

वीडियोकॉन क्रिप्टन V50FG स्‍मार्टफोन खरीदने पर मिलेगा इरोज का फ्री सब्सक्रिप्‍शन

वीडियोकॉन अपने नए स्मार्टफोन क्रिप्टन V50FG को पेश कर दिया है। कंपनी इंट्रोडक्‍टरी ऑफर के तहत फोन के साथ इरोज का 6 महीने का सब्‍सक्रिप्‍शन दे रही है।

Abhishek Shrivastava
Published on: March 22, 2016 19:04 IST
वीडियोकॉन की पेशकश, क्रिप्टन V50FG स्‍मार्टफोन खरीदने पर मिलेगा इरोज का फ्री सब्सक्रिप्‍शन- India TV Paisa
वीडियोकॉन की पेशकश, क्रिप्टन V50FG स्‍मार्टफोन खरीदने पर मिलेगा इरोज का फ्री सब्सक्रिप्‍शन

नई दिल्‍ली। मोबाइल निर्माता कंपनी वीडियोकॉन अपने नए स्मार्टफोन क्रिप्टन V50FG को पेश कर दिया है। कंपनी इंट्रोडक्‍टरी ऑफर के तहत फोन के साथ इरोज का 6 महीने का सब्‍सक्रिप्‍शन दे रही है। इसके तहत यूजर इरोज एप पर अनलिमिटेड मूवी, म्‍यूजिक, ट्रेलर और एंटरटेनमेंट का मजा उठा सकते हैं। कंपनी ने अपनी ऑफिशियल साइट पर इस फोन को लिस्‍ट किया है। हालांकि कंपनी ने फिलहाल कीमत और उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। माना जा रहा है कि कंपनी फोन को आधिकारिक तौर पर जल्दी ही लॉन्च कर सकती है। कंपनी की लिस्टिंग के अनुसार, इस फोन के साथ इरोज की छह महीनों की फ्री सब्सक्रिप्शन के साथ V-सेफ, V-सिक्योर, गेमलोफ्ट गेम्स और ओपेरा मिनी जैसे प्रीइंस्‍टॉल्‍ड एप भी दे रही है।

जानिए क्‍या हैं इस स्मार्टफोन के फीचर्स

इस फोन में 5 इंच का एचडी आईपीएस डिस्प्ले है। इसका रेजोल्यूशन 720×1280 पिक्सल है। साथ ही इसमें 2.5 डी कर्व्ड ग्लास भी लगा हुआ है। इस फोन में 1.3Ghz का माडियाटेक प्रोसेसर है। यह 2 जीबी रैम से लैस है। इस फोन में 16 जीबी की इंटरनल मेमोरी है और इसे माइक्रो एसडी की मदद से 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ्लैश सहित 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और सेल्फि क्लिक करने के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा है।

एंड्रॉयड लॉलीपॉप पर चलेगा यह फोन 

यह फोन एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर काम करता है। यह डुअल सिम फोन भारत में 4जी बैंड को सपोर्ट करेगा। इस फोन में 2200 एमएएच पावर की बैटरी दी गई है। कंपनी दावा करती है कि यह 6 घंटे का टॉक टाइम और 96 घंटे का स्टैंडबॉय टाइम देगी। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 4 जी, 3जी, जीपीआरएस/ एज, जीपीएस, ब्यूटूथ, माइक्रो यूएसबी और वाई फाई जैसे फीचर्स हैं। इसका डाइमेंशन 144.6×71.8×8.6mm है। यह फोन काले रंग में उपलब्ध होगा।

तस्वीरों में देखिए 5000 रुपए से कम कीमत के 4जी स्मार्टफोन

4G SMARTPHONES UNDER 5000 RUPEES

Intex-Aqua-WingIndiaTV Paisa

lenovo-a-2010IndiaTV Paisa

Intex-Cloud-4G-SmartIndiaTV Paisa

PHICOMM-Energy-653IndiaTV Paisa

ZTE-blade-QluxIndiaTV Paisa

यह भी पढ़ें- iPhone SE के साथ एप्‍पल ने लॉन्‍च किए ये 5 प्रोडक्‍ट, अगले महीने लॉन्‍च होगा आईपैड प्रो

यह भी पढ़ें- नए एप्‍पल में नहीं मिलेंगी ये पांच खूबियां

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement