Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. वीडियोकॉन इंडस्ट्रीज को मार्च तिमाही में 189 करोड़ रुपए का नुकसान

वीडियोकॉन इंडस्ट्रीज को मार्च तिमाही में 189 करोड़ रुपए का नुकसान

वीडियोकॉन इंडस्ट्रीज का एकल नुकसान कम बिक्री और उच्च वित्तीय लागत के कारण मार्च तिमाही में 189.59 करोड़ रुपए रहा।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published : May 16, 2016 15:25 IST
घटती बिक्री से परेशान वीडियोकॉन इंडस्ट्रीज, मार्च तिमाही में कंपनी को 189 करोड़ रुपए का नुकसान
घटती बिक्री से परेशान वीडियोकॉन इंडस्ट्रीज, मार्च तिमाही में कंपनी को 189 करोड़ रुपए का नुकसान

नई दिल्ली। घटती बिक्री और बढ़ती लागत के चलते भारतीय दिग्‍गज कंपनी वीडियोकॉन की मुश्किल बढ़ रही हैं। मार्च तिमाही में कंपनी ने 189.59 करोड़ रुपए का घाटा दर्ज किया है। वीडियोकॉन इंडस्ट्रीज ने बंबई शेयर बाजार को दी गई सूचना में इसकी जानकारी दी है। कंपनी ने कहा है कि वीडियोकॉन ने 2014-15 की जनवरी-मार्च अवधि में 10.46 करोड़ रुपए का मुनाफा दर्ज किया था।

जनवरी से मार्च 2016 तिमाही के दौरान कंपनी की सिंगल बिक्री 10.1 फीसदी घटकर 2,768.07 करोड़ रुपए रही जो कि पिछले साल इसी अवधि में 3,079.27 करोड़ रुपए थी। कंपनी ने कहा कि इस तिमाही के दौरान उपभोक्ता इलेक्ट्रानिक्स और होम अप्लायंस खंड में कंपनी की आय 5.91 फीसदी घटकर 2,682.61 करोड़ रही जो पिछले साल इसी अवधि में 2,851.30 करोड़ रुपए थी।

मार्च तिमाही में कच्चे तेल और प्राकृतिक गैस कारोबार 62.53 फीसदी घटकर 87.83 करोड़ रुपए रही जो पिछले साल इसी अवधि में 234.41 करोड़ रुपए थी। चौथी तिमाही में वीडियोकॉन की वित्तीय लागत 598.43 करोड़ रुपए रही जो पिछले साल इसी अवधि में 591.35 करोड़ रुपए थी।

यह भी पढ़ें- Videocon ने लॉन्‍च किए दो सस्‍ते स्‍मार्टफोन, दमदार फीचर्स और बैटरी से हैं लैस

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement