Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. वर्व रिन्यूएबल्स बिजली उत्पादन के लिए किसानों से डेढ़ लाख मीट्रिक टन पराली खरीदेगा

वर्व रिन्यूएबल्स बिजली उत्पादन के लिए किसानों से डेढ़ लाख मीट्रिक टन पराली खरीदेगा

किसानों से परली जुटाकर उसे एनर्जी प्रोड्यूसर्स तक पहुंचाने के इकोसिस्टम में मजबूत पुल का काम करने वाले वर्व रिन्यूएबल्स ने 1,50,000 मीट्रिक टन कृषि अपशिष्ट जुटाने का संकल्प लिया है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: November 23, 2020 22:18 IST
Verve Renewables pledges to collect 150000 MT of agricultural waste for power generation in Haryana- India TV Paisa
Photo:PTI

वर्व रिन्यूएबल्स ने हरियाणा में बिजली उत्पादन के लिए 1,50,000 मीट्रिक टन एग्रीकल्चर वेस्ट एकत्रित करेगा

अंबाला: किसानों से परली जुटाकर उसे एनर्जी प्रोड्यूसर्स तक पहुंचाने के इकोसिस्टम में मजबूत पुल का काम करने वाले वर्व रिन्यूएबल्स ने 1,50,000 मीट्रिक टन कृषि अपशिष्ट जुटाने का संकल्प लिया है। वर्तमान में वर्व रिन्यूएबल्स पंजाब और हरियाणा में 50,000 एकड़ से अधिक कृषि भूमि से धान के पुआल को इकट्ठा करता है और सितंबर से जुलाई के बीच उसे नरसिंहगढ़ शुगर मिल्स में 25 मेगावाट के को-जनरेशन पॉवर प्लांट के बॉयलर में जलाने के लिए सप्लाई करता है।

वर्व रिन्यूएबल्स अपने ऑपरेशंस के दूसरे वर्ष में है और वह धान के पुआल जैसे कृषि अपशिष्ट के निपटान के लिए  तीन-आयामी दृष्टिकोण का उपयोग करता है। सबसे पहले तो वह स्थायी तरीके से कृषि अपशिष्ट का निपटान करता है; दूसरा, बॉइलर में जलाने को तैयार बायोमास संसाधन को एकत्रित करना और शुगर मिल्स के साथ अटैच को-जनरेशन पॉवर प्लांट्स और बड़े उद्योगों के कैप्टिव पॉवर प्लांट्स को डिलीवर करना; और तीसरा, उत्तरी भारत में वायु प्रदूषण के लिए इकोलॉजिकल सॉल्युशन प्रदान करने के लिए परली का ऊर्जा उत्पादन के लिए वैकल्पिक इस्तेमाल करना। 

आईएआरआई (भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान) के अध्ययन से पता चलता है कि फसलों से जुड़ा अवशेष (मुख्य रूप से धान का पुआल) जलने से 149.24 मिलियन टन कार्बन डाइऑक्साइड (CO2)- 9 मिलियन टन से अधिक कार्बन मोनोऑक्साइड (CO), 0.25 मिलियन टन सल्फर के ऑक्साइड (SOX) ), 1.28 मिलियन टन पार्टिकुलेट मैटर और 0.07 मिलियन टन ब्लैक कार्बन  निकलता है। यह सब दिल्ली-एनसीआर, पंजाब, हरियाणा और यूपी में वायु प्रदूषण के स्तर को खतरनाक बनाता है। धान के खेतों में हर सीजन में औसतन 2 टन धान के पुआल का उत्पादन होता है। वर्व रिन्यूएबल्स की विशेषज्ञता के साथ नारायणगढ़ शुगर मिल्स को-जनरेशन प्लांट में 75,000 एकड़ जमीन से धान के पुआल के कचरे का इस्तेमाल करने की क्षमता है और इस प्रकार वायु प्रदूषण और पर्यावरणीय नुकसान को कम करने में योगदान देता है।

इस वर्ष किए गए कार्यों और योजनाओं पर बात करते हुए वर्व रिन्यूएबल्स के सीईओ और सह-संस्थापक श्री सुव्रत खन्ना ने कहा, “हर साल पंजाब और हरियाणा में 30 मिलियन टन से अधिक धान का पुआल जलाया जाता है। वर्व रिन्यूएबल्स की शुरुआत ही परली जलाने की समस्या को खत्म करने के एकमात्र उद्देश्य से हुई थी, जो पूरे उत्तर भारत में एक गंभीर मुद्दा है। यह गंभीर पर्यावरणीय समस्याओं और स्वास्थ्य खतरों का कारण बनता है।

उन्होनें कहा कि हमारा मॉडल एनर्जी प्रोडक्शन उत्पादन के लिए कृषि अपशिष्ट का उपयोग करने के लिए इनोवेशनल, विशिष्टता और स्कैलेबिलिटी से प्रेरित है। एनर्जी प्रोडक्शन के लिए एक स्रोत के रूप में पारंपरिक संसाधनों के अलावा और अलग से कृषि अपशिष्ट का उपयोग करने से किसानों, बायो-एनर्जी प्रोड्यूसर्स के साथ-साथ ओवरऑल पर्यावरण में समग्र लाभ होता है। संचालन के पहले वर्ष में वर्व रिन्यूएबल्स ने 75,000 मीट्रिक टन कृषि अपशिष्ट एकत्र करने में कामयाबी हासिल की, जिसके लिए वर्व रिन्यूएबल्स से जुड़े किसानों को 2,000 रुपए प्रति मीट्रिक टन धान के भूसे का भुगतान किया गया।”

वर्व रिन्यूएबल्स पंजाब और हरियाणा सरकार के साथ मिलकर काम कर रहा है, ताकि वायु प्रदूषण को कम करने के लिए परली जलाने की समस्या का समाधान किया जा सके। वर्व रिन्यूएबल्स का लक्ष्य अब 2024 तक 2,50,000 मेगावाट बिजली पैदा करने के लिए 1 मिलियन टन कृषि अपशिष्ट इकट्ठा करने और अधिक से अधिक को-जनरेशन प्लांट्स और बड़े उद्योगों के अन्य कैप्टिव पॉवर जनरेशन संयंत्रों को जोड़ने पर है। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement