Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. दुनिया की बड़ी सर्च कंपनी Yahoo को खरीदने जा रही है वेरीजॉन, 5 अरब डॉलर में होगा सौदा

दुनिया की बड़ी सर्च कंपनी Yahoo को खरीदने जा रही है वेरीजॉन, 5 अरब डॉलर में होगा सौदा

याहू इंक (Yahoo) के कोर बिजनेस को खरीदने के लिए अमेरिका की टेलीकॉम कंपनी वेरीजॉन कम्‍यूनिकेशंस इंक दौड़ में सबसे आगे है।

Abhishek Shrivastava
Updated on: July 23, 2016 16:12 IST
वॉशिंगटन। याहू इंक (Yahoo) के कोर बिजनेस को खरीदने के लिए अमेरिका की टेलीकॉम कंपनी वेरीजॉन कम्‍यूनिकेशंस इंक दौड़ में सबसे आगे है। इस हफ्ते वेरीजॉन ने याहू को खरीदने के लिए नया ऑफर पेश किया है। इस सौदे की कीमत 5 अरब डॉलर (33 हजार 540 करोड़ रुपए) रहने का अनुमान जताया जा रहा है। इस सौदे से वेरीजोन के एओएल इंटरनेट बिजनेस को बूस्‍ट मिलेगा, जिसे कंपनी ने पिछले साल 4.4 अरब डॉलर में खरीदा था। इससे एओएल को याहू के एडवर्टाइजिंग टेक्‍नोलॉजी टूल्‍स के साथ ही साथ अन्‍य असेट जैसे सर्च, मेल, मैसेंजर और रियल एस्‍टेट तक पहुंचने में मदद मिलेगी।

इस बिक्री के बाद याहू का एक ऑपरेटिंग कंपनी के तौर पर सफर भी खत्‍म हो जाएगा। इसके बाद याहू केवल याहू जापान में 35.5 फीसदी के साथ ही साथ चीन की ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा ग्रुप होल्डिंग कंपनी में 15 फीसदी हिस्‍सेदारी की मालिक रह जाएगी। सूत्रों ने बताया कि याहू का मानना है कि खरीदार के तौर पर वेरीजॉन उसे ज्‍यादा वैल्‍यू प्रदान कर सकता है, लेकिन दोनों कंपनियों के बीच बातचीत अभी भी जारी है और अभी तक कोई भी समझौते पर हस्‍ताक्षर नहीं किए गए हैं। सूत्रों के मुताबिक याहू जुलाई के अंत तक अपने प्रमुख बिजनेस की बिक्री का सौदा पूरा करना चाहेगी।

ब्‍लूमबर्ग न्‍यूज ने सूत्रों के हवाले से बताया कि याहू को खरीदने की दौड़ में वेरीजॉन सबसे आगे है और यह सौदा 5 अरब डॉलर में होने की उम्‍मीद है। याहू के बिजनेस को खरीदने वालों में वेरीजॉन की प्रतिस्‍पर्धी एटीएंडटी, वारेन बफेट और क्विकेन लोन फाउंडर डैन गिलबर्ट के नेतृत्‍व वाला कंसोर्टियम, प्राइवेट इक्विटी फर्म टीपीजी कैपिटल एलपी और वेक्‍टर कैपिटल और साइकामोर पार्टनर्स का कंसोर्टियम शामिल हैं। गूगल, फेसबुक इंक, अमेजन और अन्‍य नई कंपनियों से याहू को कड़ी टक्‍कर मिल रही है और याहू इस प्रतिस्‍पर्धा में काफी पिछड़ गया है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement