Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. बाजार में जोरदार रिकवरी, सेंसेक्स 460 और निफ्टी 132 अंकों की बढ़त पर हुआ बंद

बाजार में जोरदार रिकवरी, सेंसेक्स 460 और निफ्टी 132 अंकों की बढ़त पर हुआ बंद

सेंसेक्स 460.36 अंक की बढ़त के साथ 25,688.86 अंक पर और निफ्टी 132.60 अंक के लाभ के साथ 7,866.05 अंक पर बंद हुआ।

Abhishek Shrivastava
Updated : May 09, 2016 16:25 IST
बाजार में जोरदार रिकवरी, सेंसेक्स 460 और निफ्टी 132 अंकों की बढ़त के साथ हुए बंद
बाजार में जोरदार रिकवरी, सेंसेक्स 460 और निफ्टी 132 अंकों की बढ़त के साथ हुए बंद

मुंबई। कारोबारी सप्‍ताह के पहले दिन बाजार में जोरदार रिकवरी देखने को मिली। ऐसा अच्‍छे विदेशी संकेतों की वजह से हुआ। सेंसेक्स 460.36 अंक चढ़कर 25,688.86 अंक पर और निफ्टी 132.60 अंक के लाभ के साथ 7,866.05 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 25709.68 का ऊपरी स्तर छुआ और निफ्टी भी 7873.65 तक पहुंचा। अंत में सेंसेक्स और निफ्टी 1.75 फीसदी की बढ़ते के साथ बंद हुए।

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी अच्छी खरीदारी देखने को मिली। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.25 फीसदी बढ़कर 11,100 के ऊपर बंद हुआ, वहीं बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 1.2 फीसदी की तेजी के साथ 11,030 के स्तर पर बंद हुआ। मीडिया, बैंकिंग, ऑटो, एफएमसीजी, पावर, आईटी, रियल्टी, टेलीकॉम और कैपिटल गुड्स शेयरों में जोरदार खरीदारी से बाजार में बढ़त देखने को मिली। निफ्टी के मीडिया इंडेक्स में 2.9 फीसदी, ऑटो इंडेक्स में 1.5 फीसदी और एफएमसीजी इंडेक्स में 1.2 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई। बैंक निफ्टी 2.4 फीसदी की मजबूती के साथ 16,686 के स्तर पर बंद हुआ। बीएसई के पावर इंडेक्स में 1.4 फीसदी, आईटी इंडेक्स में 1.3 फीसदी, रियल्टी इंडेक्स में 1.75 फीसदी, टेलीकॉम इंडेक्स में 1.8 फीसदी और कैपिटल गुड्स इंडेक्स में 1.9 फीसदी की मजबूती देखने को मिली है।

LPG सब्सिडी पाने के लिए जमा करनी होगी ITR की कॉपी

आज के कारोबार में दिग्गज शेयरों में बॉश, जी एंटरटेनमेंट, यस बैंक, बजाज ऑटो, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी और आईटीसी सबसे ज्यादा 4.4-2.8 फीसदी तक मजबूत होकर बंद हुए हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में एचयूएल 0.9 फीसदी, डॉ रेड्डीज 0.9 फीसदी, आइडिया 0.7 फीसदी, बीपीसीएल 0.25 फीसदी और हिंडाल्को 0.25 फीसदी तक गिरकर बंद हुए हैं। मिडकैप शेयरों में रिलायंस कैपिटल, रिलायंस इंफ्रा, बर्जर पेंट्स और इमामी सबसे ज्यादा 6.8-4.1 फीसदी तक उछलकर बंद हुए हैं। स्मॉलकैप शेयरों में हेस्टर बायो, वेस्ट कोस्ट पेपर, मुथूट फाइनेंस, तमिलनाडु न्यूजप्रिंट और डायमंड पेपर सबसे ज्यादा 20-9.9 फीसदी तक बढ़कर बंद हुए हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement