नई दिल्ली। E-Commerce कंपनियों की वजह से मिल रही टक्कर की वजह से रिलेट स्टोर खोलकर कारोबार करने वाली कंपनियों को कई जगहों पर घाटे का सामना करना पड़ रहा है। कई कंपनियों ने अपने रिटेल स्टोर बंद करना शुरू कर दिये हैं। रेडिमेड कपड़ों के रिटेल स्टोर चलाने वाली कंपनी V2 रिटेल ने अपने 3 स्टोर बंद करने की घोषणा की है और सोमवार को इसके बारे मे जानकारी दी है।
V2 रिटेल ने नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की दी अपनी जानकारी में कहा कि उसने उत्तर प्रदेश के बहराइच, उत्तराखंड के हरिद्वार और बिहार के किशनगंज में स्थित अपने रिटेल स्टोर बंद कर दिए हैं। पहले कंपनी के देशभर में 45 रिटेल स्टोर होते थे लेकिन अब यह घटकर 42 रह गए हैं।
देश में ई-कॉमर्स कंपनियों के लगातार बढ़ रहे कारोबार की वजह से रिटेल स्टोर का कारोबार प्रभावित हुआ है और इस कारोबार से जुड़ी कंपनियों को भी घाटे का सामना करना पड़ रहा है। रिटेल स्टोर के जरिए कारोबार चलाने वाले कई कारोबारी और कंपनियां E-Commerce कंपनियों के खिलाफ लंबे समय से लड़ाई लड़ रहे हैं लेकिन अभीतक इस लड़ाई मे सफलता नहीं मिली है।