Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. अब वी-मार्ट के स्टोर से भी मिलेंगे 2,000 रुपए, छोटे शहरों के लोगों को होगा फायदा

अब वी-मार्ट के स्टोर से भी मिलेंगे 2,000 रुपए, छोटे शहरों के लोगों को होगा फायदा

वी-मार्ट के स्टोर से भी अब एटीएम कार्ड के जरिये 2,000 रुपए तक नकद निकाले जा सकेंगे। कंपनी का दूसरी और तीसरी श्रेणी के शहरों में बड़ा नेटवर्क है।

Abhishek Shrivastava
Published on: November 26, 2016 14:27 IST
बिग बाजार के बाद अब वी-मार्ट के स्टोर से भी मिलेंगे 2,000 रुपए, छोटे शहरों के लोगों को होगा फायदा- India TV Paisa
बिग बाजार के बाद अब वी-मार्ट के स्टोर से भी मिलेंगे 2,000 रुपए, छोटे शहरों के लोगों को होगा फायदा

नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी रिटेल कंपनी बिग बाजार के बाद दूसरी रिटेल कंपनी वी-मार्ट रिटेल ने भी नोटबंदी की वजह से लोगों को हो रही नकदी समस्‍या में मदद करने के लिए पहल की है। वी-मार्ट के स्टोर से भी अब एटीएम कार्ड के जरिये 2,000 रुपए तक नकद निकाले जा सकेंगे। कंपनी का दूसरी और तीसरी श्रेणी के शहरों में बड़ा नेटवर्क है।

  • खुदरा श्रृंखला चलाने वाली वी-मार्ट 116 शहरों में 136 स्टोर का परिचालन करती है।
  • वह अपने सभी स्टोरों को स्मार्ट एटीएम की तरह बनाएगी, जिससे नागरिक अपने डेबिट कार्ड के जरिये नकदी निकाल सकेंगे।
  • वी-मार्ट रिटेल के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक ललित अग्रवाल ने कहा कि इस प्रयास के जरिये हमारा मकसद नोटबंदी के बाद नागरिकों को राहत देना है।
  • हम सरकार को भी मौजूदा नकदी की तंगी की समस्या में मदद पहुंचाएंगे।
  • हमारे सभी 136 वी-मार्ट स्टोर स्मार्ट एटीएम की तरह काम करेंगे और लोग यहां से नकदी प्राप्त कर सकेंगे।
  • रिजर्व बैंक द्वारा जारी एक सकुर्लर के अनुसार सभी बिक्री केंद्र (पीओएस) के ईडीसी उपकरण को डेबिट कार्ड के जरिये नकदी की निकासी के लिए उपयोग में लाया जा सकता है।

विदेशी नागरिक 5,000 रुपए तक विदेशी मुद्रा भारतीय मुद्रा में बदल सकते हैं 

  • रिजर्व बैंक ने कहा कि विदेशी नागरिक 15 दिसंबर तक प्रति सप्ताह 5,000 रुपए की सीमा के साथ विदेशी मुद्रा को भारतीय मुद्रा में बदल सकते हैं।
  • नोट बदलते समय विदेशी पासपोर्टधारक को स्व-घोषणापत्र देना होगा कि उसने सप्ताह के दौरान यह सुविधा नहीं ली है।
  • केंद्रीय बैंक ने एक अधिसूचना में कहा, यह निर्णय किया गया है कि विदेशी नागरिक 5,000 भारतीय रुपए की सीमा के साथ विदेशी मुद्रा भारतीय मुद्रा में बदल सकते हैं।
  • यह सुविधा 15 दिसंबर 2016 तक दी गई है। नोटबंदी के बाद सरकार तथा रिजर्व बैंक ने नकदी की समस्या से निपटने के लिए लोगों को मदद के इरादे से कई उपायों की घोषणा की है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement