Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ की आज पहली कैबिनेट बैठक, किसानों की कर्जमाफी के साथ हो सकते है ये बड़े फैसले

उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ की आज पहली कैबिनेट बैठक, किसानों की कर्जमाफी के साथ हो सकते है ये बड़े फैसले

CM योगी आदित्यनाथ की आज पहली कैबिनेट बैठक होने वाली है। माना जा रहा है कि इस किसानों की कर्ज माफी समेत कई बड़े फैसलों हो सकते है।

Ankit Tyagi
Updated : April 04, 2017 9:14 IST
उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ की आज पहली कैबिनेट बैठक, किसानों की कर्जमाफी के साथ हो सकते है ये बड़े फैसले
उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ की आज पहली कैबिनेट बैठक, किसानों की कर्जमाफी के साथ हो सकते है ये बड़े फैसले

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में सत्ता संभालने के 16 दिन बाद CM (चीफ मिनिस्टर) योगी आदित्यनाथ की आज पहली कैबिनेट बैठक होने वाली है। माना जा रहा है कि इस किसानों की कर्ज माफी समेत कई बड़े फैसलों हो सकते है। सोमवार को अधिकारियों और कैबिनेट के सहयोगियों के साथ 8 घंटे की मैराथन मीटिंग में CM योगी आदित्यनाथ ने तमाम विभागों की योजनाओं के ब्लू प्रिंट पर चर्चा की और लक्ष्य तय किए।

यह भी पढ़े: SBI ने सेविंग अकाउंट पर अब बढ़ाए ये शुल्क, चेक बुक और लॉकर के लिए भी देने होंगे अधिक पैसे

किसानों की कर्जमाफी पर सबकी निगाहें

  • बीजेपी ने चुनाव के लिए जारी अपने संकल्प पत्र में जो सबसे प्रमुख वादा किया था, वह किसानों की कर्जमाफी का ही था। अब सरकार इसका ऐलान करने जा रही है लेकिन इससे सरकार के खजाने पर भारी बोझ आएगा।
  • केंद्र सरकार ने यह भी स्पष्ट किया था कि यह व्यवस्था राज्य को अपने स्तर पर ही करनी होगी। यूपी में 2 करोड़ 33 लाख सीमांत और लघु किसान हैं और लगभग दो करोड़ छोटे किसान हैं। सूबे के डेढ़ करोड़ किसानों के कर्ज माफी का ऐलान हो सकता है।

यह भी पढ़े: Ujjwala Yojana: 2 करोड़ से अधिक लोगों को मिला एलपीजी कनेक्शन, पीएम मोदी ने किया ट्वीट

हो सकते है ये फैसले

(1) किसानों का कर्ज माफ

  • यूपी के करीब डेढ़ करोड़ किसानों पर फिलहाल 62,000 करोड़ रुपए का फसली कर्ज है, जिसे एक झटके में खत्म करने की तैयारी है।

(2) अवैध बूचड़खाने पर कड़ी सजा का प्रावधान

  • अवैध बूचड़खाने पर कड़ी सजा का प्रावधान हो सकता है। साथ ही, बूचड़खानों को लेकर योगी सरकार की नीति स्पष्ट हो सकती है

(3) कई प्रमुख योजनाओं के बदल सकते है नाम

  • पिछली सरकार की कुछ योजनाओं को बदलने या उनके नाम बदलने पर फैसला हो सकता है।

(4) 24 घंटे बिजली

  • सबको 24 घंटे बिजली देने की महत्वाकांक्षी योजना का ऐलान हो सकता है। साथ ही, गांव में बिजली पहुंचाने पर हो सकते है नीतिगत निर्णय, खासकर किसानों को बिजली आपूर्ति पर बड़ा ऐलान हो सकता है

यह भी पढ़े: 2000 के बाद अब आएगा 200 रुपए का नोट, नए सिक्योरिटी फीचर से होगा लैस

(5) स्कूलों की फीस पर फैसला संभव

  • निजी स्कूलों की फीस को रेगुलेट करने पर अहम नीतिगत फैसले का हो सकता है ऐलान

(6) परीक्षा में नकल पर रोक

  • परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए ठोस कदमों का हो सकता है ऐलान

(7) गन्ना किसानों के बकाये

  • गन्ना किसानों के बकाये को लेकर योगी सरकार अपनी घोषणा को लेकर बड़ा ऐलान कर सकती है।

(8) कानून व्यवस्था

  •  यूपी की कानून-व्यवस्था को लेकर बड़े ऐलान हो सकते हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement