Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Petrol Diesel Price Cut: अब चंडीगढ़ में भी सस्ता हुआ पेट्रोल डीजल, जानिए प्रशासन ने कितना घटाया वैट

Petrol Diesel Price Cut: अब चंडीगढ़ में भी सस्ता हुआ पेट्रोल डीजल, जानिए प्रशासन ने कितना घटाया वैट

चंडीगढ़ में पेट्रोल पर वैट प्रतिशत 22.45 प्रतिशत से घटाकर 15.24 प्रतिशत और डीजल पर 14.02 प्रतिशत से घटाकर 6.66 प्रतिशत कर दिया गया है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: November 05, 2021 12:02 IST
अब चंडीगढ़ में भी...- India TV Paisa

अब चंडीगढ़ में भी सस्ता हुआ पेट्रोल डीजल, जानिए प्रशासन ने कितना घटाया वैट 

चंडीगढ़। केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल के उत्पाद शुल्क में कटौती के बाद चंडीगढ़ प्रशासन ने तेल की कीमतों में सात रुपये प्रति लीटर मूल्य वर्धित कर (वैट) घटाने की घोषणा की है। इस संबंध में जारी आधिकारिक बयान में कहा गया, ‘‘केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती के बाद, चंडीगढ़ प्रशासन ने चार नवंबर मध्यरात्रि से ईंधन पर लगने वाले वैट को सात रुपये प्रति लीटर कम कर दिया है।’’ 

चंडीगढ़ के आबकारी और कराधान विभाग द्वारा बृहस्पतिवार को जारी अधिसूचना के अनुसार पेट्रोल पर वैट प्रतिशत 22.45 प्रतिशत से घटाकर 15.24 प्रतिशत और डीजल पर 14.02 प्रतिशत से घटाकर 6.66 प्रतिशत कर दिया गया है। बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा उत्पाद शुल्क दरों में रिकॉर्ड कटौती के बाद तेल कंपनियों द्वारा इसका फायदा ग्राहकों को देने के चलते बृहस्पतिवार को देश भर में पेट्रोल की कीमतों में 5.7 रुपये से 6.35 रुपये तक और डीजल की कीमतों में 11.16 रुपये से 12.88 रुपये तक की कटौती हुई। 

यहां हुई सबसे बड़ी कटौती 

पेट्रोल की कीमतों में सबसे कम कटौती दादर और नगर हवेली में हुई, जहां दाम 5.7 रुपये घटे। राजस्थान में सबसे अधिक 6.35 रुपये प्रति लीटर की कटौती हुई। डीजल के लिहाज से चेन्नई में सबसे कम 11.16 रुपये प्रति लीटर और ओडिशा में सबसे अधिक 12.88 रुपये प्रति लीटर की कटौती हुई। वैट की दरें विभिन्न राज्यों में लग-अलग होती हैं, जिससे ईंधन की दरों में अंतर होता है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement