नई दिल्ली। उद्योग मंडल यूएस इंडिया बिजनेस काउंसिल (USIBC) का मानना है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच पहली बैठक में अमेरिका के H1B वीजा कार्यक्रम को लेकर कोई गतिरोध नहीं होगा। इसके साथ ही USIBC का मानना है कि यह दोनों पक्षों के लिए कोई फायदे का फार्मूला निकाल सकती है। यह भी पढ़े: भारत में सुधारों के बढ़ने से वैश्विक निवेशक समुदाय के बीच गया सकारात्मक संदेश, USIBC ने की मोदी की तारीफ
काउंसिल के अध्यक्ष मुकेश अघी ने कहा
मेरा मानना है कि इस यात्रा से दोनों देशों के लिए जीत का कोई फार्मूला निकलकर आएगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा सफल रहेगी। यूएसआईबीसी भारत में परिचालन कर रही प्रमुख अमेरिकी कंपनियों का सबसे बड़ा प्रतिनिधि संगठन है।
26 जून की बैठक में दो अहम मुद्दों पर होगी चर्चा
प्रधानमंत्री मोदी अपनी अमेरिका यात्रा में 26 जून को राष्ट्रपति ट्रंप के साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगे जिनमें आतंकवाद से लेकर एच1बी वीजा नियमों को लेकर भारत की चिंताएं शामिल हैं। मोदी व ट्रंप में यह पहली द्विपक्षीय बैठक होगी। उद्योग जगत के प्रतिनिधि के रूप में मोदी की अमेरिका यात्रा की तैयारियों में शमिल अघी ने कहा कि एच1बी वीजा कार्यक्रम दोनों नेताओं की बातचीत में कोई बड़ा मुद्दा बनेगा इसकी संभावना कम ही है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि इसका भारत अमेरिका संबंधों पर कोई बड़ा असर पड़ने की संभावना नहीं है। यह भी पढ़े: देश की IT कंपनियों को 2016 में 37 फीसदी कम H1B वीजा मिले, रिपोर्ट के जरिए हुआ खुलासा
यह भी पढ़े:भारतीयों को मिलेगी बड़ी राहत! अमेरिकी संसद में पेश हुआ H1B वीजा की सीमा से छूट संबंधी विधेयक