वाशिंगटन। अमेरिका की एक संघीय एजेंसी को एच-1 बी वीजा में धोखाधड़ी तथा दुरुपयोग से जुड़ी 5,000 से अधिक शिकायतें मिली हैं। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उल्लेखनीय है कि अमेरिका के ट्रंप प्रशासन ने इस तरह की धोखाधड़ी की शिकायत करने के लिए पिछले साल एक विशेष ईमेल सेवा शुरू की थी। इस पर H-1B तथा H-2B वीजा में धोखाधड़ी व दुरुपयोग का शिकायत की जा सकती हैं।
अमेरिकी नागरिकता व आव्रजन सेवा (USCIS) के प्रवक्ता फिलिप स्मिथ ने कहा कि 21 मई 2018 तक यूएससीआईएस को H-1B ईमेल पते पर 5,000 से अधिक सूचनाएं मिलीं। यूएससीआईएस ने हालांकि यह नहीं बताया है कि यह शिकायतें किस तरह की हैं या किन कंपनियों से जुड़ी हुई हैं।
उल्लेखनीय है कि H-1B वीजा भारतीय प्रौद्योगिकी पेशेवरों में बहुत लोकप्रिय है। यह आमतौर पर तीन साल के लिए दिया जाता है और उसके बाद इसका तीन साल के लिए नवीनीकरण किया जाता है।