वाशिंगटन। अमेरिकी सरकार ने जर्मनी की वाहन कंपनी फॉक्सवैगन के खिलाफ मुकदमा दायर किया। कंपनी पर प्रदूषण धोखाधड़ी उपकरण का गलत इस्तेमाल कर कथित स्वच्छ डीजल वाहनों को बढ़ावा देकर अमेरिकी ग्राहकों के साथ धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया गया है।
फेडरल ट्रेड कमीशन (एफटीसी) ने कहा कि उन्होंने मामले में संघीय अदालत से आदेश का आग्रह किया है ताकि उन ग्राहकों को मुआवजा दिलाया जा सके जिन्होंने 2008 से 2015 तक 5,50,000 फॉक्सवैगन और आडी के प्रभावित वाहन खरीदे। साथ ही अदालत से कंपनी को यह हिदायत देने का भी आग्रह किया गया है कि वह भविष्य में फिर से इस तरह के धोखाधड़ी वाले उपकरणों का उपयोग नहीं करे।
संघीय अदालत में अपनी शिकायत में एफटीसी ने आरोप लगाया कि सात साल की अवधि में फॉक्सवैगन ने वाहनों के कम उत्सर्जन वाला पर्यावरण अनुकूल बताते हुए झूठे दावे किये और ग्राहकों को गुमराह किया तथा उनके साथ धोखाधड़ी की। कंपनी ने यह भी दावा किया था कि उसके वाहन उत्सर्जन मानकों को पूरा करते हैं और उसे दोबारा से बेचने पर उच्च मूल्य मिलेंगे। एफटीसी ने कहा कि कार की बिक्री करीब 28,000 डॉलर के औसत मूल्य पर की गई। वाहनों में लगे प्रदूषण को छिपाने वाले उपकरण के कारण कारों के पुनर्बिक्री मूल्य काफी कम होंगे।