Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. चाबहार बंदरगाह के विकास के लिए अमेरिका ने दी भारत को प्रतिबंधों से छूट, मानवीय मदद को देखते हुए लिया निर्णय

चाबहार बंदरगाह के विकास के लिए अमेरिका ने दी भारत को प्रतिबंधों से छूट, मानवीय मदद को देखते हुए लिया निर्णय

अधिकारी ने आगे कहा कि जबतक इस निर्माण में ईरान की रिवॉल्यूशनरी गार्ड्स कॉर्प्स संलिप्त नहीं होती है, प्रतिबंधों से छूट आगे भी दी जाती रहेगी।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : December 19, 2019 16:31 IST
US gives narrow exemption to India from sanctions on Chabahar for Afghan aid

US gives narrow exemption to India from sanctions on Chabahar for Afghan aid

वाशिंगटन। अमेरिका ने ईरान के चाबहार बंदरगाह के मामले में भारत को प्रतिबंधों से एक अनोखी छूट दी है। अमेरिका ने युद्ध से तबाह अफगानिस्तान में भारत से मानवीय मदद की आपूर्ति में इस बंदरगाह की अहमियत को देखते हुए यह निर्णय लिया है। अमेरिकी सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।

इस बंदरगाह को भारत, ईरान और अफगानिस्तान संयुक्त तौर पर विकसित कर रहे हैं। यह ईरान के सिस्तान और बलूचिस्तान प्रांत में स्थित है तथा हिंद महासागर के तट पर है।

अमेरिका के विदेश मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने संवाददाताओं से कहा कि हमने भारत को चाबहार बंदरगाह के विकास के लिए अपवादस्वरूप एक छूट दी है, जिससे बंदरगाह तथा अफगानिस्तान को परिशोधित तेल उत्पादों के निर्यात के लिए रेलवे लाइन के निर्माण की मंजूरी मिलती है।

अधिकारी ने आगे कहा कि जबतक इस निर्माण में ईरान की रिवॉल्यूशनरी गार्ड्स कॉर्प्स संलिप्त नहीं होती है, प्रतिबंधों से छूट आगे भी दी जाती रहेगी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement