नई दिल्ली। पिछले साल हुई नोटबंदी से भारत में ही हलचल पैदा नहीं हुई बल्कि इसके चलते अमेरिका को भी नुकसान झेलना पड़ा है। ताजा आंकड़ों के अनुसार अमेरिका की यात्रा पर आने वाले भारतीयों की संख्या में कमी आई है। साल 2017 के पहले छह महीने में पर्यटकों की संख्या करीब 13 प्रतिशत घटी है। पर्यटन विशेषज्ञों का मानना है कि नोटबंदी जैसे नीतिगत बदलावों और अमेरिका में वीजा की प्रक्रिया धीमी हो जाना इसकी वजह है। यूएस नेशनल ट्रावेल एंड टूरिज्म ऑफिस की ओर से हाल में जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक इस वर्ष जनवरी से जून तक भारत से अमेरिका आने वाले लोगों की संख्या में 12.9 फीसदी गिरावट आई । वहीं दूसरी तिमाही में यानी अप्रैल, मई और जून में यह गिरावट 18.3 फीसदी थी।
ब्रांड यूएसए के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी क्रिस थॉम्पसन ने बताया, '' वर्ष 2017 की शुरुआत में भारत से अमेरिका की यात्रा पर आनेवाले लोगों की संख्या में कमी देखी गई है। हम आशा करते हैं कि ऐसा बहुत कम अवधि के लिए है।'' वास्तविक रूप से, भारत में ऐसी कई चीजें हुईं, जिसने लोगों की यात्रा करने की क्षमता तथा यात्रा के उद्देश्य को प्रभावित किया।
थॉम्पसन ने बताया कि ऐसा संभवत: इसलिए है क्योंकि भारत सरकार ने पिछले एक साल में बड़े और महत्वपूर्ण नीतिगत बदलाव किए हैं जिसका असर भारत से अमेरिका यात्रा पर आने वाले लोगों की संख्या पर पड़ा है। उन्होंने कहा, '' ऐसी बहुत सारी वजहें हैं, जिसकी वजह से लोगों की यात्रा करने क्षमता और इच्छा पर असर पड़ा जैसे कि नोटबंदी। माल एवं सेवा कर ने भी इस पर असर डाला।''