Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. अमेरिकी कंपनियां भारत को अपना अगला एफडीआई पड़ाव मानती हैं: गडकरी

अमेरिकी कंपनियां भारत को अपना अगला एफडीआई पड़ाव मानती हैं: गडकरी

अमेरिकी कंपनियां भारत को एफडीआई का अगला पड़ाव मानती हैं। वे वहां बुनियादी ढांचा और परिवहन क्षेत्र में अरबों डॉलर का निवेश करने की इच्छुक हैं।

Abhishek Shrivastava
Updated : July 20, 2016 16:51 IST
अमेरिकी कंपनियां भारत को मानती हैं FDI का अगला पड़ाव, इंफ्रा और ट्रांसपोर्ट सेक्टर में निवेश की इच्छुक
अमेरिकी कंपनियां भारत को मानती हैं FDI का अगला पड़ाव, इंफ्रा और ट्रांसपोर्ट सेक्टर में निवेश की इच्छुक

वाशिंगटन। अमेरिकी कंपनियां भारत को प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) का अगला पड़ाव मानती हैं। वे वहां बुनियादी ढांचा और परिवहन क्षेत्र में अरबों डॉलर का निवेश करने की इच्छुक हैं। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, अमेरिकी कंपनियों और निवेशकों में भारत में निवेश करने को लेकर काफी उत्साह है। इसके नतीजे जल्द दिखने लगेंगे। गडकरी की एक सप्ताह की अमेरिका यात्रा इसके साथ संपन्न हो गई है। अपनी अमेरिका यात्रा के दौरान गडकरी वाशिंगटन, न्यूयार्क, सेंट लुइस, सान फ्रांसिस्को तथा लॉस एंजिल्स गए।

गडकरी ने इस बात को स्वीकार किया कि देश का बुनियादी ढांचा क्षेत्र पीछे है और अंतरराष्ट्रीय मानदंडों तक पहुंचने के लिए इसे अभी लंबा रास्ता तय करना है। उन्होंने कहा कि देश के परिवहन ढांचे के आधुनिकीकरण और उन्नयन से वृद्धि की रफ्तार बढ़ाने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार ने बुनियादी ढांचा क्षेत्र में बिना अड़चन और सुगम तरीके से एफडीआई लाने के लिए कई कदम उठाए है। उन्होंने कहा कि अमेरिका में उनकी जो बातचीत हुई है उससे उन्हें पूरा भरोसा है कि देश में अरबों डॉलर का निवेश आएगा।

गडकरी ने कहा कि देश में सड़क नेटवर्क के निर्माण, महत्वाकांक्षी सागरमाला परियोजना तथा वाहनों में हरित और स्वच्छ ईंधन के इस्तेमाल को प्रोत्साहन से देश में बड़ी संख्या में रोजगार के अवसर पैदा होंगे और इससे भारतीय अर्थव्यवस्था को भी प्रोत्साहन मिलेगा। अपनी सप्ताह भर की अमेरिका यात्रा के दौरान गडकरी की निवेश बैंकरों, कोष प्रबंधकों और बुनियादी ढांचा क्षेत्र में व्यापार और उद्योग जगत के दिग्गजों के साथ बैठकें हुईं। गडकरी ने कहा कि इन बैठकों से भारत में निवेश अड़चनों और लालफीताशाही के बारे में अवधारणा को दूर करने में मदद मिली।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement