Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. अमेरिका में बढ़ गई ब्याज दरें, भारत पर होगा यह असर

अमेरिका में बढ़ गई ब्याज दरें, भारत पर होगा यह असर

अमेरिका में ब्याज दरों में हुई बढ़ोतरी की वजह से आज सुबह एशियाई शेयर बाजारों में बढ़त देखने को मिली है, इसका असर भारतीय शेयर बाजारों पर भी दिख सकता है

Written by: Manoj Kumar @kumarman145
Updated : December 14, 2017 8:57 IST
federal reserve
Photo:FEDERAL RESERVE US central bank increase interest rates

नई दिल्ली। अमेरिकी सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व ने बुधवार को फिर से अमेरिका में ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर दी है। सेंट्रल बैंक ने ब्याज दरों में 25 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की है और अब दरें 1.25 प्रतिशत से 1.50 प्रतिशत के बीच हो गई है। फेडरल रिजर्व ने 2017 के दौरान ब्याज दरों में तीसरी बढ़ोतरी की है और 2018 के दौरान भी दरों में 3 बार बढ़ोतरी करने की बात दोहराई है।

अमेरिकी सेंट्रल बैंक के इस कदम से अमेरिका में निवेश पर ज्यादा रिटर्न मिलने की उम्मीद बढ़ गई है जिस वजह से अमेरिकी अर्थव्यवस्था में निवेश बढ़ेगा। इसके अलावा अमेरिका अर्थव्यवस्था से लिक्विडिटी में कुछ कमी आएगी जिससे उसकी करेंसी डॉलर में मजबूती आ सकती है।

अमेरिका में ब्याज दरों में हुई बढ़ोतरी की वजह से आज सुबह एशियाई शेयर बाजारों में बढ़त देखने को मिली है, इसका असर भारतीय शेयर बाजारों पर भी दिख सकता है। डॉलर में अगर मजबूती ज्यादा होती है तो इस वजह से भारतीय करेंसी रुपए पर दबाव आएगा। मजबूत डॉलर का असर सोने-चांदी और कच्चे तेल की कीमतों पर भी पड़ता है। डॉलर ज्यादा मजबूत हुआ तो सोने की कीमतों पर दबाव बढ़ेगा साथ मं कच्चे तेल क कीमतों में भी कमी आ सकती है। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement