Sunday, January 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. मुस्लिम बहुल आठ देशों से US आने वाली कुछ उड़ानों में इलेक्ट्रॉनिक सामान लाने पर लगा प्रतिबंध

मुस्लिम बहुल आठ देशों से US आने वाली कुछ उड़ानों में इलेक्ट्रॉनिक सामान लाने पर लगा प्रतिबंध

US) सरकार ने आठ देशों से आने वाले कुछ उड़ानों में यात्रियों पर लैपटॉप, आईपैड और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान साथ लेकर सफर करने को लेकर आज से अस्थाई रोक लगा दी है

Manish Mishra
Published : March 21, 2017 11:03 IST
Security Measures : मुस्लिम बहुल आठ देशों से US आने वाली कुछ उड़ानों में इलेक्ट्रॉनिक सामान लाने पर लगा प्रतिबंध
Security Measures : मुस्लिम बहुल आठ देशों से US आने वाली कुछ उड़ानों में इलेक्ट्रॉनिक सामान लाने पर लगा प्रतिबंध

वाशिंगटन। अमेरिकी (US) सरकार ने मुस्लिम बहुल आठ देशों से आने वाले कुछ विमानों में यात्रियों पर लैपटॉप, आईपैड, कैमरे और ज्यादातर अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान साथ लेकर सफर करने को लेकर आज से अस्थाई रोक लगा दी है।

यह भी पढ़ें :Paytm ने किया डिजिटल वॉलेट का बीमा, अब मोबाइल खोने या धोखाधड़ी से होने वाले नुकसान की भी होगी भरपाई

  • इस प्रतिबंध के पीछे की वजह अभी स्पष्ट नहीं हुई है।
  • US के सुरक्षा अधिकारियों ने इस पर टिप्पणी नहीं की।
  • रॉयल जॉर्डन एयरलाइंस और सउदी अरब की आधिकारिक समाचार एजेंसी के बयानों से कल इस प्रतिबंध का खुलासा हुआ।
  • एक अमेरिकी अधिकारी ने बताया कि यह प्रतिबंध 10 अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डों से बीच में बिना कहीं रुके सीधे अमेरिका आने वाली उड़ानों पर लागू होगा।

यह भी पढ़ें :Forbes List: दुनिया के सबसे अमीरों की सूची में बिल गेट्स लगातार चौथे साल पहले पायदान पर, टॉप-10 में नहीं कोई भी

ये हैं उन हवाईअड्डों के नाम

  • इन अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डों में मिस्र में काहिरा, जॉर्डन में अम्मान, कुवैत में कुवैत सिटी, मोरक्को में कैसाब्लांका, कतर में दोहा, सउदी अरब में रियाद और जेद्दा, तुर्की में इस्तांबुल और संयुक्त अरब अमीरात में अबु धाबी एवं दुबई शामिल हैं।
  • अधिकारी ने बताया कि यह प्रतिबंध अनिश्चितकाल के लिए है।
  • एक दूसरे अमेरिकी अधिकारी ने कहा कि इस प्रतिबंध से कुल 9 विमानन कंपनियां प्रभावित होंगी।
  • प्रभावित कंपनियों को इस बारे में बता दिया जाएगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement