Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. उर्जित पटेल फि‍र बने रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर, सरकार ने तीन साल के लिए बढ़ाया कार्यकाल

उर्जित पटेल फि‍र बने रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर, सरकार ने तीन साल के लिए बढ़ाया कार्यकाल

सरकार ने उर्जित पटेल को तीन साल की अवधि के लिए फिर से भारतीय रिजर्व बैंक का डिप्टी गवर्नर नियुक्त किया है।

Abhishek Shrivastava
Published : January 09, 2016 15:01 IST
उर्जित पटेल फि‍र बने रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर, सरकार ने तीन साल के लिए बढ़ाया कार्यकाल
उर्जित पटेल फि‍र बने रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर, सरकार ने तीन साल के लिए बढ़ाया कार्यकाल

मुंबई। सरकार ने उर्जित पटेल को तीन साल की अवधि के लिए फिर से भारतीय रिजर्व बैंक का डिप्टी गवर्नर नियुक्त किया है। उल्लेखनीय है कि 53 वर्षीय उर्जित पटेल की अध्यक्षता में गठित समिति ने ही मौद्रिक नीति समिति का मार्ग प्रशस्त किया है।  आरबीआई  के  इतिहास में यह पहली बार है कि किसी डिप्‍टी गवर्नर को दूसरा कार्यकाल दिया गया हो।

केंद्रीय बैंक ने शुक्रवार शाम जारी एक बयान में कहा कि सरकार ने उर्जित पटेल को आरबीआई का डिप्टी गवर्नर फिर से नियुक्त किया है। उनकी नियुक्ति 11 जनवरी 2016 को पदभार संभालने के बाद तीन साल के लिए या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो के लिए की गई है। पटेल, 11 जनवरी 2013 को केंद्रीय बैंक से जुड़े थे और मौद्रिक नीति विभाग की अध्यक्षता करते रहे हैं। केंद्रीय बैंक के गवर्नर रघुराम राजन और पटेल पूर्व में वॉशिंगटन में अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष के लिए साथ-साथ काम कर चुके हैं।

पटेल का कार्यकाल तीन साल के लिए बढ़ाया जाना काफी अहमियत रखता है, क्योंकि इससे पहले किसी भी डिप्टी गवर्नर को दूसरा कार्यकाल नहीं मिला है। रिजर्व बैंक गवर्नर रघुराम राजन ने अपने कार्यकाल के पहले ही दिन एक समिति गठित की थी, जिसका अध्यक्ष उर्जित पटेल को बनाया गया था। समिति ने रिपोर्ट तैयार की जिसमें रिजर्व बैंक को मुद्रास्फीति का लक्ष्य लेकर चलने वाला केंद्रीय बैंक बनाने की वकालत की गई। रिपोर्ट को लेकर काफी विचार विमर्श किया गया। उसके बाद पटेल पैनल की सिफारिशों को पिछले साल फरवरी में सरकार और रिजर्व बैंक के बीच एक समझौते पर हस्ताक्षर के साथ ही स्वीकार कर लिया गया।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement