Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. रघुराम राजन का कार्यकाल खत्म होने से पहले उर्जित पटेल बने नए RBI गवर्नर, 4 सितंबर से संभालेंगे कार्यभार

रघुराम राजन का कार्यकाल खत्म होने से पहले उर्जित पटेल बने नए RBI गवर्नर, 4 सितंबर से संभालेंगे कार्यभार

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के डिप्टी गवर्नर उर्जित पटेल को RBI का नया गवर्नर नियुक्त कर दिया गया है। रघुराम राजन की जिम्मेदारी संभालेंगे 4 सितंबर से संभालेंगे

Surbhi Jain
Updated on: August 20, 2016 18:59 IST
रघुराम राजन का कार्यकाल खत्म होने से पहले उर्जित पटेल बने नए RBI गवर्नर, 4 सितंबर से संभालेंगे कार्यभार- India TV Paisa
रघुराम राजन का कार्यकाल खत्म होने से पहले उर्जित पटेल बने नए RBI गवर्नर, 4 सितंबर से संभालेंगे कार्यभार

नई दिल्ली: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के डिप्टी गवर्नर उर्जित पटेल को RBI का नया गवर्नर नियुक्त कर दिया गया है। वो रघुराम राजन की जिम्मेदारी संभालेंगे। रघुराम राजन का कार्यकाल खत्म होने और उनके इस्तीफे के बाद से ही नए आरबीआई गवर्नर के नाम पर कशमकश जारी थी। आपको बता दें कि आरबीआई के गवर्नर बनने की रेस में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की चेयरमैन अरूंधती भट्टाचार्या, भारत सरकार के मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यम और आरबीआई के डिप्टी गवर्नर उर्जित पटेल कई नाम सामने आ रहे थे, लेकिन इन सबों में उर्जित का नाम सबसे आगे बताया जा रहा था।

यह भी पढ़ें- बैंकों के मौजूदा लोन स्ट्रक्चर में बदलाव चाहते हैं राजन, कहा- बैंकर लें बड़े कर्ज की जिम्मेदारी

उर्जित पटेल की देखें कुछ तस्वीरें

urjit patel

1452058573_Ky6EAm_RBI_Top_BIndiaTV Paisa

BN-PL097_patel0_P_201608170IndiaTV Paisa

19rbi-successor-urjit-patelIndiaTV Paisa

13806-0-d60fc3d977f44e15687IndiaTV Paisa

Raghuram_Urjit_ReutersIndiaTV Paisa

 कौन हैं उर्जित पटेल:

आपको बता दें कि आरबीआई के डिप्टी गवर्नर उर्जित पटेल को इसी साल जनवरी में तीन साल के लिए फिर से नियुक्त किया गया था। उर्जित साल 2013 से ही आरबीआई से जुड़े हुए हैं। फिलहाल सरकार ने उन्हें मौद्रिक नीति का जिम्मा दे रखा है। वो रघुराम राजन से पहले ही आरबीआई से जुड़ चुके थे। दिलचस्प बात यह है कि उर्जित वाशिंगटन में आईएमएफ में राजन के साथ भी काम कर चुके हैं। जानकारों के मुताबिक वो राजन के खास और करीबी भी बताए जाते हैं।

यह भी पढ़ें- आरबीआई को महंगाई दर पर राजन की नीति जारी रखनी चाहिए: मूडीज

 4 सितंबर को खत्म हो रहा है राजन का कार्यकाल:

इससे पहले कयास लगाए जा रहे थे नए गवर्नर के बारे में घोषणा सरकार समय से काफी पहले कर देगी। चयन की प्रक्रिया राजन को दूसरा कार्यकाल देने की संभावनाओं के खारिज होने के बाद से ही शुरु कर दी गई थी। आपको बता दें कि रघुराम राजन का कार्यकाल इसी साल 4 सितंबर को समाप्त हो रहा है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement