नई दिल्ली। फसलों को सुरक्षा देने वाली उवर्रक कंपनी यूपीएल ने शुक्रवार को पीएम केयर्स कोष में 75 करोड़ रुपये दान देने की घोषणा की। इस कोष का गठन कोरोना वायरस से निपटने के लिए राशि जुटाने के लिए किया गया है। कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जय श्रॉफ ने एक बयान में कहा कि यह पूरी मानवता के लिए बहुत चुनौतीपूर्ण समय है। इस कठिन समय में हम राष्ट्र की सेवा के लिए कर्तव्यबद्ध हैं। इस मुश्किल समय से निपटने में हम अपने संसाधनों और विशेषज्ञता से राष्ट्र की मदद करेंगे।
कंपनी ने कहा कि वह स्वास्थ्य कर्मियों को निजी सुरक्षा उपकरणों पीपीई की भी आपूर्ति कर रही है। साथ ही दक्षिण गुजरात के वापी में दो शिक्षण संस्थानों को आईसोलेशन सेंटर के लिए तैयार रखा गया है। कंपनी के बयान के अनुसार कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए उसने 200 कीटनाशक छिड़काव मशीनो और 225 कर्मचारियों को लगाया है।