Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. UPL पीएम केयर्स ग्रुप में देगी 75 करोड़ रुपये, PPE की भी करेगी आपूर्ति

UPL पीएम केयर्स ग्रुप में देगी 75 करोड़ रुपये, PPE की भी करेगी आपूर्ति

कंपनी 200 कीटनाशक छिड़काव करने वाली मशीनों को इस्तेमाल सेनेटाइजेशन में कर रही है

Written by: India TV Paisa Desk
Published : April 03, 2020 22:51 IST
upl contributes Rs 75 crore to fight corona

upl contributes Rs 75 crore to fight corona

नई दिल्ली। फसलों को सुरक्षा देने वाली उवर्रक कंपनी यूपीएल ने शुक्रवार को पीएम केयर्स कोष में 75 करोड़ रुपये दान देने की घोषणा की। इस कोष का गठन कोरोना वायरस से निपटने के लिए राशि जुटाने के लिए किया गया है। कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जय श्रॉफ ने एक बयान में कहा कि यह पूरी मानवता के लिए बहुत चुनौतीपूर्ण समय है। इस कठिन समय में हम राष्ट्र की सेवा के लिए कर्तव्यबद्ध हैं। इस मुश्किल समय से निपटने में हम अपने संसाधनों और विशेषज्ञता से राष्ट्र की मदद करेंगे।

कंपनी ने कहा कि वह स्वास्थ्य कर्मियों को निजी सुरक्षा उपकरणों पीपीई की भी आपूर्ति कर रही है। साथ ही दक्षिण गुजरात के वापी में दो शिक्षण संस्थानों को आईसोलेशन सेंटर के लिए तैयार रखा गया है। कंपनी के बयान के अनुसार कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए उसने 200 कीटनाशक छिड़काव मशीनो और 225 कर्मचारियों को लगाया है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement