Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Flipkart पर चल रही है Apple Days Sale, iPhone 7 व 7 Plus पर मिल रहा है 20,001 रुपए तक का डिस्‍काउंट

Flipkart पर चल रही है Apple Days Sale, iPhone 7 व 7 Plus पर मिल रहा है 20,001 रुपए तक का डिस्‍काउंट

फ्लिपकार्ट पर इन दिनों Apple Days नामक सेल चल रही है, जिसमें विभिन्‍न एप्‍पल डिवाइस जैसे आईफोन, आईपैड, मैकबुक और एप्‍पल वॉच पर डिस्‍काउंट दिया जा रहा है।

Abhishek Shrivastava
Updated : April 25, 2017 19:34 IST
Flipkart पर चल रही है Apple Days Sale, iPhone 7 व 7 Plus पर मिल रहा है 20,001 रुपए तक का डिस्‍काउंट
Flipkart पर चल रही है Apple Days Sale, iPhone 7 व 7 Plus पर मिल रहा है 20,001 रुपए तक का डिस्‍काउंट

नई दिल्‍ली। ई-कॉमर्स प्रमुख Flipkart एप्‍पल के iPhone 7 और 7 Plus पर 20,001 रुपए तक का डिस्‍काउंट दे रही है। यह एक लिमिटेड पीरियड ऑफर है। फ्लिपकार्ट पर इन दिनों Apple Days नामक सेल चल रही है, जिसमें विभिन्‍न एप्‍पल डिवाइस जैसे आईफोन, आईपैड, मैकबुक और एप्‍पल वॉच पर डिस्‍काउंट दिया जा रहा है। iPhone 7 (32जीबी) को ऑफर के तहत 47,999 रुपए में दिया जा रहा है, जबकि iPhone 6 को 25,990 रुपए में बेचा जा रहा है। फ्लिपकार्ट की तीन दिन की एप्‍पल डेज स्‍कीम 26 अप्रैल तक चलेगी।

ऑफर में रखे गए एप्‍पल के कुछ आइट्म्‍स इस प्रकार हैं:

iPhone 7

एप्‍पल डे स्‍कीम के तहत फ्लिपकार्ट ने आईफोन 7 (256जीबी) को छह रंग में 59,999 रुपए में बिक्री के लिए रखा है। ग्राहक इस स्‍कीम के तहत एक्‍सचेंज स्‍कीम के तहत 19,000 रुपए का अतिरिक्‍त लाभ हासिल कर सकता है। इसके अलावा एक्सिस बैंक बज क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने पर 5 प्रतिशत छूट भी दी जाएगी।

No

फ्लिपकार्ट एप्‍पल डे 650

एप्‍पल आईफोन7 के 32 जीबी फोन को यहां फ्लैट 12,001 रुपए के डिस्‍काउंट के साथ बिक्री के लिए रखा गया है।

iPhone 6

फ्लिपकार्ट पर 16जीबी आईफोन6 पर फ्लैट 26,010 रुपए का डिस्‍काउंट दिया जा रहा है। 52,000 रुपए के इस फोन के लिए आपको केवल 25,990 रुपए देने होंगे।

iPad

नया एप्‍पल आईपैड यहां 28,900 रुपए की शुरुआती कीमत के साथ उपलब्‍ध है। इस पर नो-कॉस्‍ट ईएमआई भी मिल रही है, जिसकी ईएमआई 3,212 रुपए से शुरू होगी।

iPhone 5S

16जीबी इस फोन को 17,499 रुपए की स्‍पेशल प्राइस पर यहां बिक्री के लिए रखा गया है। इस पर 2501 रुपए का फ्लैट डिस्‍काउंट दिया जा रहा है। एप्‍पल स्‍मार्टवॉच पर 35 प्रतिशत तक डिस्‍काउंट दिया जा रहा है। इस स्‍कीम में एप्‍पल वॉच सिरीज-1 22,900 रुपए में शुरू है।

No

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement