Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. UP में अब ऑनलाइन शॉपिंग करना हुआ महंगा, सरकार ने लगाया 5 फीसदी टैक्‍स

UP में अब ऑनलाइन शॉपिंग करना हुआ महंगा, सरकार ने लगाया 5 फीसदी टैक्‍स

अखिलेश सरकार ने एक अहम फैसले के तहत ऑनलाइन शॉपिंग, कुरियर से सामान मंगाने और अन्य ई-कामर्स सेवाओं पर 5 प्रतिशत टैक्स लगाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।

Dharmender Chaudhary
Updated : June 01, 2016 17:57 IST
UP में अब ऑनलाइन शॉपिंग करना हुआ महंगा, अखिलेश सरकार ने लगाया 5 फीसदी टैक्‍स
UP में अब ऑनलाइन शॉपिंग करना हुआ महंगा, अखिलेश सरकार ने लगाया 5 फीसदी टैक्‍स

लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश में अब flipkart, Snapdeal जैसी ऑनलाइन साइट्स से शॉपिंग करना महंगा हो जाएगा। राज्‍य की अखिलेश सरकार ने एक अहम फैसले के तहत ऑनलाइन शॉपिंग, कुरियर से सामान मंगाने और अन्य ई-कामर्स सेवाओं पर 5 प्रतिशत टैक्स लगाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। इससे पहले गुजरात, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, राजस्‍थान और मध्य प्रदेश की सरकारें भी ऑनलाइन शॉपिंग पर टैक्‍स लगा चुकी हैं।

राज्‍य मंत्रिमंडल ने लिया फैसला

बुधवार को हुई राज्‍य कैबिनेट की बैठक में ऑनलाइन शॉपिंग पर टैक्‍स लगाने का फैसला लिया गया। जल्‍द ही राज्‍य सरकार इस पर शासनादेश भी जारी कर सकती है। एंट्री टैक्‍स लगते ही दूसरे राज्‍यों से उत्‍तर प्रदेश आने वाला सामान 5 फीसदी तक महंगा हो जाएगा। राज्‍य सरकार के अनुमान के मुताबिक इससे यूपी को 500 करोड़ की आय होगी।

तस्वीरों में देखिए 15000 से सस्ते 5 स्टार रेटिंग फ्रिज

Fridge under 15000

godrejIndiaTV Paisa

samsung (1)IndiaTV Paisa

whirlIndiaTV Paisa

LGIndiaTV Paisa

haierIndiaTV Paisa

कंज्‍यूमर को नुकसान कारोबारी को फायदा

सपा सरकार के इस कदम से जहां यूपी में ऑनलाइन शॉपिंग करने वाले ग्राहकों को ज्‍यादा पैसे खर्च करने होंगे। वहीं ऑनलाइन शॉपिंग पर टैक्स लगने से राज्‍य के कारोबारियों को ऑनलाइन कंपनियों से मुकाबले में मदद मिलेगी। यह इसलिए भी महत्‍वपूर्ण है कि यूपी में 90 फीसदी से ज्‍यादा ऑनलाइन प्रोडक्‍ट दूसरे राज्‍यों से पहुंचते हैं।

दुकानों से ज्यादा ऑनलाइन खरीदारी को पसंद करते हैं लोग

ऑनलाइन Bikes खरीदने का बढ़ा क्रेज, आकर्षक कैशबैक ऑफर्स मुख्य वजह

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement