कोलकाता। सार्वजनिक क्षेत्र के यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया ने चालू वित्त वर्ष में करीब 1,000 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ दर्ज करने का लक्ष्य रखा है। बैंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक अशोक कुमार प्रधान ने यह बात कही।
बैंक ने पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 95 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया था। इससे पहले की लगातार सात तिमाहियों में उसे घाटा हुआ था। चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून अवधि में बैंक को 105 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ है।
सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के लिए रविवार को आयोजित एक कार्यक्रम के पहले दौर से अलग प्रधान ने कहा कि मुझे भरोसा है कि चालू वित्त वर्ष की शेष तिमाहियों में भी हम लाभ दर्ज करेंगे। हम 2019-20 में करीब 1,000 करोड़ रुपए का लाभ दर्ज करने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं।
उन्होंने कहा कि बैंक के चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 800-1,000 करोड़ रुपए की पूंजी जुटाने की संभावना है। प्रधान ने कहा कि बैंक ने करीब 73,000 करोड़ का कर्ज वितरित (लोनबुक) किया हुआ है। मार्च अंत तक हम इसे बढ़ाकर करीब 81,000 करोड़ रुपए करना चाहते हैं।