Monday, January 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. यूनाइटेड बैंक का 2019-20 में 1,000 करोड़ रुपए के मुनाफे का लक्ष्य, 73000 करोड़ का दिया है कर्ज

यूनाइटेड बैंक का 2019-20 में 1,000 करोड़ रुपए के मुनाफे का लक्ष्य, 73000 करोड़ का दिया है कर्ज

बैंक के चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 800-1,000 करोड़ रुपए की पूंजी जुटाने की संभावना है

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : August 19, 2019 13:37 IST
United Bank of India targets Rs 1,000 crore net profit in FY20
Photo:UNITED BANK OF INDIA

United Bank of India targets Rs 1,000 crore net profit in FY20

कोलकाता। सार्वजनिक क्षेत्र के यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया ने चालू वित्त वर्ष में करीब 1,000 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ दर्ज करने का लक्ष्य रखा है। बैंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक अशोक कुमार प्रधान ने यह बात कही।

बैंक ने पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 95 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया था। इससे पहले की लगातार सात तिमाहियों में उसे घाटा हुआ था। चालू वित्‍त वर्ष की अप्रैल-जून अवधि में बैंक को 105 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ है।

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के लिए रविवार को आयोजित एक कार्यक्रम के पहले दौर से अलग प्रधान ने कहा कि मुझे भरोसा है कि चालू वित्त वर्ष की शेष तिमाहियों में भी हम लाभ दर्ज करेंगे। हम 2019-20 में करीब 1,000 करोड़ रुपए का लाभ दर्ज करने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं।

उन्होंने कहा कि बैंक के चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 800-1,000 करोड़ रुपए की पूंजी जुटाने की संभावना है। प्रधान ने कहा कि बैंक ने करीब 73,000 करोड़ का कर्ज वितरित (लोनबुक) किया हुआ है। मार्च अंत तक हम इसे बढ़ाकर करीब 81,000 करोड़ रुपए करना चाहते हैं। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement