नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) को आईडीबीआई बैंक में 51 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने की मंजूरी दे दी है। इसके तहत LIC का आईडीबीआई बैंक पर नियंत्रण वाली हिस्सेदारी होगी। कर्ज से डूबा आईडीबीआई बैंक पूंजी जुटाने के लिए भारतीय जीवन बीमा निगम को तरजीही शेयर (प्रेफरंशियल शेयर) जारी करेगा।
नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में इस संदर्भ में फैसला लिया गया। आपको बता दें कि भारतीय जीवन बीमा निगम का पहले से ही आईडीबीआई बैंक में 7-7.5% हिस्सेदारी है और अब यह बहुलांश हिस्सेदारी खरीदेगी।
हालांकि, LIC द्वारा आईडीबीआई बैंक के अधिग्रहण से सरकार को कोई मौद्रिक लाभ नहीं होगा। इससे बैंक को 10,000 करोड़ रुपए से 13,000 करोड़ रुपए तक की पूंजी मिल सकती है जो बैंक के शेयरों की कीमत पर निर्भर करता है।