Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने घटाई कर्ज दरें, MCLR में 0.20 प्रतिशत की कटौती की

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने घटाई कर्ज दरें, MCLR में 0.20 प्रतिशत की कटौती की

जुलाई 2019 के बाद बैंक द्वारा लगातार 13 वीं कटौती

Edited by: India TV News Desk
Updated on: July 10, 2020 17:10 IST
union bank cuts MCLR- India TV Paisa
Photo:FILE

union bank cuts MCLR

नई दिल्ली। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने शुक्रवार को अपने सभी अवधि के लिए कोष पर सीमांत लागत आधारित ब्याज दर (Marginal Cost of fund based Lending Rate) में 20 आधार अंकों की कटौती करने की घोषणा की है। नई दरें शनिवार से लागू हो जाएंगी। इस कटौती के बाद सभी अवधि के कर्ज पर एमसीएलआर दर 6.85 प्रतिशत से लेकर 7.40 प्रतिशत तक हो जाएगी।


बैंक ने बताया कि एक साल की अवधि के कर्ज पर एमसीएलआर दर 7.60 प्रतिशत से घटकर 7.40 प्रतिशत हो जाएगी। संशोधित एमसीएलआर 11 जुलाई 2020 से प्रभावी होगी। यह जुलाई 2019 के बाद बैंक द्वारा घोषित लगातार 13वीं कटौती है। बैंक आमतौर पर हर महीने एमसीएलआर की समीक्षा करते हैं।

पिछले कुछ समय से बैंक लगातार अपनी कर्ज दरों में कटौती कर रहे है। इसी हफ्ते ही स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, केनरा बैंक और बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने MCLR दरों में कटौती की है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने गुरुवार को ही छोटी अवधि के लिए MCLR को 5 से 10 आधार अंक घटाने का ऐलान किया है। नई दरें आज से लागू हो गई हैं। एसबीआई के मुताबिक 3 महीने के लिए MCLR घटकर 6.65 फीसदी के स्तर पर आ गई है।  बेंगलुरू स्थित केनरा बैंक ने एक साल के एमसीएलआर को घटाकर 7.55 प्रतिशत कर दिया है जो पहले 7.65 प्रतिशत थी। वहीं बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने एक साल के एमसीएलआर को 0.20 प्रतिशत कम कर 7.50 प्रतिशत कर दिया है। अब तक यह 7.70 प्रतिशत थी। यह लगातार चौथा महीना रहा है जब बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने एमसीएलआर घटायी है

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement