Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. बेरोजगार युवाओं को मंगलवार से बेरोजगारी भत्ता देना शुरू कर रही है आंध्र सरकार

बेरोजगार युवाओं को मंगलवार से बेरोजगारी भत्ता देना शुरू कर रही है आंध्र सरकार

योजना के वेब पोर्टल पर दो लाख से अधिक बेरोजगार युवा पंजीकृत हैं

Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: October 01, 2018 15:32 IST
Unemlpoyment allowance in Andhra Pradesh from Tuesday- India TV Paisa

Unemlpoyment allowance in Andhra Pradesh from Tuesday

अमरावती आंध्र प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को मंगलवार से 1,000 रुपये का मासिक बेरोजगारी भत्ता मिलेगा। प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू मंगलवार को ‘मुख्यमंत्री युवा नेस्तम’ योजना का आधिकारिक रूप से शुभारंभ करने जा रहे हैं। योजना के वेब पोर्टल पर दो लाख से अधिक बेरोजगार युवा पंजीकृत हैं।

इस योजना का उद्देश्य ऐसे युवाओं को वित्तीय सुरक्षा प्रदान करना हैं जो अभी बेरोजगार हैं। राज्य में सरकार चला रही तेलुगूदेशम पार्टी ने 2014 के अपनी चुनावी घोषणापत्र में इसका वादा किया था। राज्य सरकर के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री इस मौके पर लाभार्थियों को बेरोजगारी भत्ता प्रमाणपत्र देंगे। वह लाभार्थियों के साथ बातचीत भी करेंगे। इस कार्यक्रम में 13 जिलों के 400 लाभार्थी शामिल होंगे। किया मोटर्स, फॉक्सकॉन और अमारा राजा जैसी कंपनियों के शीर्ष अधिकारी भी इस अवसर पर मौजूद रहेंगे। 

 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement