Monday, January 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. भ्रष्टाचार की कमाई पर कोई रियायत नहीं: वित्त मंत्रालय

भ्रष्टाचार की कमाई पर कोई रियायत नहीं: वित्त मंत्रालय

वित्त मंत्रालय ने कहा है कि जिन लोगों ने भ्रष्टाचार गतिविधियों के जरिए धन कमाया है वे घरेलू कालाधन खुलासा योजना का फायदा नहीं उठा सकेंगे।

Abhishek Shrivastava
Updated : May 20, 2016 17:58 IST
भ्रष्टाचार की कमाई पर नहीं मिलेगी रियायत, घरेलू कालेधन के खुलासे के लिए अगले महीने खुलेगी सुविधा खिड़की
भ्रष्टाचार की कमाई पर नहीं मिलेगी रियायत, घरेलू कालेधन के खुलासे के लिए अगले महीने खुलेगी सुविधा खिड़की

नई दिल्ली। वित्त मंत्रालय ने कहा है कि जिन लोगों ने भ्रष्टाचारी गतिविधियों के जरिए धन कमाया है वे घरेलू कालाधन खुलासा योजना का फायदा नहीं उठा सकेंगे। मंत्रालय ने आय घोषणा योजना को लेकर प्राय: पूछे जाने वाले सवालों (एफएक्यू) में यह जानकारी दी है। ये एफएक्यू आज जारी किए गए।

घरेलू कालेधन की घोषणा की चार महीने की सुविधा खिड़की एक जून से शुरू होगी। अघोषित आय रखने वाले कर, जुर्माना व अधिभार चुकाकर पाक दामन हो सकते हैं। उन्हें उचित बाजार मूल्य के हिसाब से अपनी संपत्ति पर कुल मिलाकर 45 फीसदी राशि का भुगतान करना होगा।

इमर्जिंग मार्केट्स कर रहे हैं भारी करप्शन का सामना, “करप्शन परसेप्शंस इंडेक्स 2015” में 76वें पायदान पर भारत

मंत्रालय घरेलू कालाधन घोषणा योजना के संबंध में 14 एफएक्यू को लेकर सूचना जारी की है। इसमें कहा गया है कि इस योजना के तहत दी जानी वाली जानकारी गोपनीय रहेगी जैसा कि आकलनकर्ता के आयकर रिटर्न के मामले में होता है। इसमें कहा गया है कि घोषणाकर्ता अगर भविष्य में इस तरह की आस्तियों को बेचता है तो उसे पूंजी लाभ कर चुकाना होगा। एक सवाल कि क्या कोई व्यक्ति भ्रष्टाचार के जरिए कमाए गए धन से अर्जित अघोषित आय का खुलासा कर सकता है, के जवाब में एफएक्यू में कहा गया है-नहीं। यह योजना भ्रष्टाचार निरोधक कानून 1988 के तहत दंडनीय अपराध के किसी अभियोजन के संबंध में लागू नहीं होगी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement