Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. 72,000 करोड़ रुपए की अघोषित आय का पता चला, केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दी जानकारी

72,000 करोड़ रुपए की अघोषित आय का पता चला, केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दी जानकारी

9 नवंबर से लेकर 10 जनवरी के दौरान देशभर में जो छापेमारी हुई है उसके दौरान करीब 5,400 करोड़ रुपए की अघोषित आय का पता चला है

Manoj Kumar @kumarman145
Published on: July 23, 2017 12:22 IST
72,000 करोड़ रुपए की अघोषित आय का पता चला, केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दी जानकारी- India TV Paisa
72,000 करोड़ रुपए की अघोषित आय का पता चला, केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दी जानकारी

नई दिल्ली। देश में काले धन पर लगाम लगाने की सरकारी की कोशिशों को कुछ हद तक सफलता मिली है। कालेधन पर आयकर विभाग की हो रही छापेमारी से पिछले 3 साल के दौरान देश में करीब 71,941 करोड़ रुपए की अघोषित आय का पता लगाया गया है। कालेधन को लेकर केंद्र सरकार की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में यह जानकारी दी गई है।

 इतना ही नहीं वित्तमंत्रालय की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में कहा गया है कि नोटबंदी यानि 9 नवंबर से लेकर 10 जनवरी के दौरान देशभर में जो छापेमारी हुई है उसके दौरान करीब 5,400 करोड़ रुपए की अघोषित आय का पता चला है। इसके अलावा 303.37 किलो सोने की बरामदगी भी की गई है। वित्तमंत्रालय की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में पहली अप्रैल 2014 से लेकर 28 फरवरी 2017 तक की जानकारी मुहैया कराई गई है।

वित्तमंत्रालय ने सुप्रीम कोर्ट में जो हलफनामा दायर किया है उसके मुताबिक आयकर विभाग की तरफ से 2,027 जगह छापेमारी की गई है जिसमें 36,051 करोड़ रुपए की अघोषित कमाई का पता चला है साथ में 2,890 करोड़ रुपए की अघोषित संपत्ति की जानकारी भी मिली है। इस छापेमारी के अलावा आयकर विभाग की तरफ से 15,000 से अधिक सर्वे किए गए हैं जिनमें 33,000 करोड़ रुपए से अधिक अघोषित आय का पता चला है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement