नई दिल्ली। देश में काले धन पर लगाम लगाने की सरकारी की कोशिशों को कुछ हद तक सफलता मिली है। कालेधन पर आयकर विभाग की हो रही छापेमारी से पिछले 3 साल के दौरान देश में करीब 71,941 करोड़ रुपए की अघोषित आय का पता लगाया गया है। कालेधन को लेकर केंद्र सरकार की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में यह जानकारी दी गई है।
वित्तमंत्रालय ने सुप्रीम कोर्ट में जो हलफनामा दायर किया है उसके मुताबिक आयकर विभाग की तरफ से 2,027 जगह छापेमारी की गई है जिसमें 36,051 करोड़ रुपए की अघोषित कमाई का पता चला है साथ में 2,890 करोड़ रुपए की अघोषित संपत्ति की जानकारी भी मिली है। इस छापेमारी के अलावा आयकर विभाग की तरफ से 15,000 से अधिक सर्वे किए गए हैं जिनमें 33,000 करोड़ रुपए से अधिक अघोषित आय का पता चला है।