Tuesday, November 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. सबको आवास योजना के तहत तीन साल में बनेंगे एक करोड़ मकान, पीएम मोदी 20 नवंबर को करेंगे शुभारंभ

सबको आवास योजना के तहत तीन साल में बनेंगे एक करोड़ मकान, पीएम मोदी 20 नवंबर को करेंगे शुभारंभ

सरकार ने आज बताया कि वर्ष 2022 तक सभी के लिए आवास के उद्देश्य को पूरा करने के लिए अगले तीन वर्षों में एक करोड़ मकान बनाने की परिकल्पना की गई है।

Abhishek Shrivastava
Published on: November 17, 2016 15:07 IST
सबको आवास योजना के तहत तीन साल में बनेंगे एक करोड़ मकान, पीएम मोदी 20 नवंबर को करेंगे शुभारंभ- India TV Paisa
सबको आवास योजना के तहत तीन साल में बनेंगे एक करोड़ मकान, पीएम मोदी 20 नवंबर को करेंगे शुभारंभ

नई दिल्ली। सरकार ने आज बताया कि वर्ष 2022 तक सभी के लिए आवास के उद्देश्य को पूरा करने के लिए अगले तीन वर्षों में एक करोड़ मकान बनाने की परिकल्पना की गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 नवंबर को आगरा में इस योजना का शुभारंभ करेंगे।

  • केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान बताया कि प्रधानमंत्री मोदी 20 नवंबर को उत्तर प्रदेश के आगरा में इस योजना का शुभारंभ करेंगे।

क्‍या आप खरीदने जा रहे हैं प्रॉपर्टी, इन चीजों पर एक बार जरूर कर लें गौर

  • इस योजना के तहत अगले तीन वर्ष में एक करोड़ आवासों का निर्माण किया जाना है।
  • सरकार की परिकल्पना के अनुरूप वर्ष 2022 तक सभी के लिए मकान के उद्देश्य को पूरा करने के लिए केंद्रीय मंत्रिमंडल ने उत्तरप्रदेश सहित पूरे देश में पूर्ववर्ती
  • इंदिरा आवास योजना को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में पुनर्गठित करने को मंजूरी दी है।

तस्‍वीरों में देखिए स्‍मार्ट सिटी की खासियतें

smart cities

smart-city-1 Road Map Of Smart City

smart-city-2 Road Map Of Smart City

smart-city-3 Road Map Of Smart City

smart-city-4 Road Map Of Smart City

smart-city-5 Road Map Of Smart City

  • इस योजना के अंतर्गत 2016-17 से लेकर 2018-19 तक तीन वर्षों में एक करोड़ मकान बनाने की परिकल्पना की गई है।
  • तोमर के अनुसार योजना के अंतर्गत मैदानी क्षेत्र में 1.20 लाख रुपए और पर्वतीय क्षेत्रों में 1.30 लाख रुपए की सहायता प्रदान की जाएगी।
  • उन्होंने कहा कि मौजूदा वित्त वर्ष में 33 लाख मकानों का निर्माण किया जाएगा।
  • तोमर ने साक्षी महाराज के एक प्रश्न के उत्तर में बताया कि योजना के तहत उत्तर प्रदेश में अगले तीन साल में 12 लाख मकान बनाए जाएंगे।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement