Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. ब्रिटेन ने शुरू की टाटा स्‍टील में धोखाधड़ी की जांच, प्रमाण-पत्रों में हेराफेरी करने का आरोप

ब्रिटेन ने शुरू की टाटा स्‍टील में धोखाधड़ी की जांच, प्रमाण-पत्रों में हेराफेरी करने का आरोप

मीडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार ब्रिटेन ने भारत की प्रमुख कंपनी टाटा स्टील के स्थानीय कारोबार में कुछ कथित गड़बड़ी की आपराधिक जांच शुरू की है।

Abhishek Shrivastava
Published : April 08, 2016 17:08 IST
ब्रिटेन ने शुरू की टाटा स्‍टील में धोखाधड़ी की जांच, प्रमाण-पत्रों में हेराफेरी करने का आरोप
ब्रिटेन ने शुरू की टाटा स्‍टील में धोखाधड़ी की जांच, प्रमाण-पत्रों में हेराफेरी करने का आरोप

लंदन।  मीडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार ब्रिटेन ने भारत की प्रमुख कंपनी टाटा स्टील के स्थानीय कारोबार में कुछ कथित गड़बड़ी की आपराधिक जांच शुरू की है। टाटा समूह ब्रिटेन के अपने कारोबार को बेचने का प्रयास कर रही है, जो घाटे में चल रहा है।

लंदन के अखबार डेली टेलीग्राफ के मुताबिक पुलिस अधिकारी इस आरोप की जांच कर रहे हैं कि ब्रिटेन में कंपनी के दफ्तर में काम कर रहे है कुछ कर्मचारियों ने कंपनी के कुछ उत्पादों की बिक्री करने से पहले उनके अंदर के तत्वों से संबंधित प्रमाण-पत्रों में हेराफेरी की। समझा जाता है कि टाटा स्टील ने उत्तरी इंग्लैंड के यॉर्कशायर संयंत्र में आंतरिक जांच के बाद इस मामले को खुद ही ब्रिटेन के गंभीर धोखाधड़ी कार्यालय (एसएफओ) को भेजा था।

एसएफओ ने कहा कि वह इस समय इस मामले में कोई टिप्पणी नहीं कर सकता। टाटा स्टील ने भी इस मामले पर कोई टिप्पणी नहीं की है, जिसे अब तक मीडिया अटकलबाजी बताया जा रहा है। अखबार में उच्च पदस्थ स्रोतों के हवाले से कहा गया कि जिन दस्तावेजों की जांच की जा रही है उनसे बीएई और रोल्स-रॉयस समेत 500 ग्राहक प्रभावित हुए हैं। रोल्स रॉयस के प्रवक्ता ने कहा, हमें पिछले साल टाटा ने इस मामले की जानकारी दी थी। एसएफओ ने हमसे संपर्क नहीं किया है, इसलिए किसी जांच पर टिप्पणी नहीं कर सकते।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement