Friday, December 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. उज्ज्वला योजना: 2 करोड़ से अधिक लोगों को मिला एलपीजी गैस कनेक्शन, पीएम मोदी ने किया ट्वीट

उज्ज्वला योजना: 2 करोड़ से अधिक लोगों को मिला एलपीजी गैस कनेक्शन, पीएम मोदी ने किया ट्वीट

मोदी ने कहा कि बीपीएल परिवारों को एलपीजी कनेक्शन उपलब्ध कराने वाली प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों की संख्या दो करोड़ के आंकड़े को पार कर गई है।

Dharmender Chaudhary
Updated : April 03, 2017 21:42 IST
Ujjwala Yojana: 2 करोड़ से अधिक लोगों को मिला एलपीजी कनेक्शन, पीएम मोदी ने किया ट्वीट
Ujjwala Yojana: 2 करोड़ से अधिक लोगों को मिला एलपीजी कनेक्शन, पीएम मोदी ने किया ट्वीट

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) के परिवारों को एलपीजी कनेक्शन उपलब्ध कराने वाली प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों की संख्या दो करोड़ के आंकड़े को पार कर गई है। उन्होंने इस उपलब्धि की सराहना की।

मोदी ने ट्वीट किया, यह काफी खुशी और गौरव की बात है कि एक साल से भी कम समय में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों का आंकड़ा दो करोड़ को पार कर गया है। उन्होंने कहा कि उज्ज्वला योजना का लक्ष्य गरीब महिलाओं के जीवन में बदलाव लाना है। एक अन्य ट्वीट में मोदी ने उज्ज्वला योजना के सभी लाभार्थियों और दिनरात काम कर इसे सफल बनाने वालों को बधाई दी।

उज्ज्वला योजना मोदी सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है। इसे पिछले साल उत्तर प्रदेश के बलिया में एक मई को शुरू किया गया था। इस कार्यक्रम का मकसद रसोई में लकड़ी पर खाना पकाने को एलपीजी से बदलना है। सरकार का लक्ष्य इस कार्यक्रम के तहत पांच करोड़ लोगों को सब्सिडी वाले कनेक्शन उपलब्ध कराना है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement