Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. निवेशकों के बीच हिट हुआ उज्जीवन स्‍माल फाइनेंस बैंक का IPO, अंतिम दिन अब तक मिला 126 गुना अभिदान

निवेशकों के बीच हिट हुआ उज्जीवन स्‍माल फाइनेंस बैंक का IPO, अंतिम दिन अब तक मिला 126 गुना अभिदान

उज्जीवन स्माल फाइनेंस बैंक ने एंकर निवेशकों से 303.75 करोड़ रुपए जुटाए हैं। उज्जीवन स्माल फाइनेंस बैंक की होल्डिंग कंपनी सूक्ष्म वित्त ऋणदाता उज्जीवन फाइनेंशियल सर्विसेज है।

Written by: India TV Paisa Desk
Published : December 04, 2019 17:24 IST
Ujjivan Small Finance Bank IPO huge hit among investors; subscribed 126 times so far on final day
Photo:UJJIVAN SMALL FINANCE BAN

Ujjivan Small Finance Bank IPO huge hit among investors; subscribed 126 times so far on final day

नई दिल्ली। उज्जीवन स्‍माल फाइनेंस बैंक के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को बुधवार को अंतिम दिन में अब तक 126.36 गुना अभिदान मिला है। आईपीओ में निवेशकों की भारी मांग देखी गई। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के पास साढ़े तीन बजे तक उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, 750 करोड़ रुपए के आईपीओ के तहत कुल 12.39 करोड़ शेयरों की पेशकश की गई है।

इस पर 1,566 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिली हैं। आईपीओ को मंगलवार को दूसरे दिन तक 4.86 गुना अभिदान मिला था। आईपीओ के तहत मूल्य दायरा 36-37 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। उज्जीवन स्‍माल फाइनेंस बैंक ने एंकर निवेशकों से 303.75 करोड़ रुपए जुटाए हैं। उज्जीवन स्‍माल फाइनेंस बैंक की होल्डिंग कंपनी सूक्ष्म वित्त ऋणदाता उज्जीवन फाइनेंशियल सर्विसेज है।

सीएसबी बैंक की शानदार शुरुआत, पहले दिन 54 प्रतिशत चढ़ा शेयर

सीएसबी बैंक ने बुधवार को शेयर बाजार में अपने पहले दिन की धमाकेदार शुरुआत की और इसका शेयर 54 प्रतिशत उछलकर बंद हुआ। बीएसई में बैंक का शेयर 195 रुपए के निर्गम मूल्य की तुलना में 45 प्रतिशत उछलकर 275 रुपए पर खुला। कारोबार के दौरान एक समय यह 57.43 प्रतिशत तक चढ़ गया और 307 रुपए पर पहुंच गया।

कारोबार की समाप्ति पर इसमें 53.89 प्रतिशत की तेजी रही और यह 300.10 रुपए पर बंद हुआ। एनएसई में भी बैंक का शेयर 54 प्रतिशत उछलकर 300.35 रुपए पर बंद हुआ। कारोबार के पहले दिन बीएसई में इसके कुल 40.27 लाख शेयरों और एनएसई में 3.7 करोड़ शेयरों का लेन-देन हुआ। कारोबार के बंद होने के बाद बैंक का बाजार पूंजीकरण 5,205.41 करोड़ रुपए रहा। सीएसबी बैंक के आईपीओ को पिछले महीने 86.89 गुणा अभिदान मिला था।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement