Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. UIDAI ने गड़बडि़यों को लेकर आधार बनाने वाले 1,000 ऑपरेटरों पर की कार्रवाई, 20 के खिलाफ FIR दर्ज

UIDAI ने गड़बडि़यों को लेकर आधार बनाने वाले 1,000 ऑपरेटरों पर की कार्रवाई, 20 के खिलाफ FIR दर्ज

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने विभिन्न प्रकार की गड़बडि़यों के लिए करीब 1,000 ऑपरेटरों को या तो ब्‍लैक लिस्‍ट कर दिया है या निलंबित कर दिया है।

Manish Mishra
Published : April 09, 2017 14:43 IST
UIDAI ने गड़बडि़यों को लेकर आधार बनाने वाले 1,000 ऑपरेटरों पर की कार्रवाई, 20 के खिलाफ FIR दर्ज
UIDAI ने गड़बडि़यों को लेकर आधार बनाने वाले 1,000 ऑपरेटरों पर की कार्रवाई, 20 के खिलाफ FIR दर्ज

नई दिल्ली। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने विभिन्न प्रकार की गड़बडि़यों के लिए करीब 1,000 ऑपरेटरों को या तो ब्‍लैक लिस्‍ट कर दिया है या निलंबित कर दिया है। वहीं करीब 20 लोगों के खिलाफ FIR भी दर्ज की गई है। इन ऑपरेटरों पर आधार नामांकन के लिए शुल्क लेने आदि के आरोप लगे हैं।

प्राधिकरण ने इन प्रत्येक ऑपरेटर पर 10,000-10,000 रुपए का जुर्माना लगाया है और साथ ही उन्हें अपने सिस्टम से हटा दिया है।

यह भी पढ़ें :500 और 1000 के पुराने नोट बदलने के लिए लोग विदेश भेज रहे थे पैसे, कस्‍टम्‍स ने पकड़ा

UIDAI के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजय भूषण पांडे ने कहा कि,

हमें कुछ शिकायतें मिली हैं। ज्यादा शुल्क लेने को कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। दिसंबर, 2016 से हमने ऐसे करीब 1,000 ऑपरेटरों की पहचान की है। पिछले तीन माह के दौरान हमने इन ऑपरेटरों को अपने सिस्टम से हटा दिया है। उन पर 10,000-10,000 रुपए का जुर्माना भी लगाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें :देश की सबसे बड़ी कंपनी बनने के कगार पर है RIL, मार्केट कैप हुआ 4.5 लाख करोड़ रुपए

सिस्टम से हटाने का मतलब है कि ये ऑपरेटर देश में अब कहीं भी आधार के लिए नामांकन नहीं कर पाएंगे। UIDAI 12 अंक की विशिष्ट पहचान संख्या (आधार कार्ड) जारी करने वाला नोडल निकाय है।

प्राधिकरण ने यह कार्रवाई इस बारे में शिकायतें मिलने के बाद की है कि कुछ आपरेटरों नामांकन के लिए शुल्क ले रहे हैं, जबकि यह सेवा नि:शुल्क है। इसी तरह कुछ मामलों में ऑपरेटर आधार ब्यौरे को अपडेट करने के लिए अधिक शुल्क ले रहे हैं, जबकि इसका शुल्क 25 रुपए तय है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail