Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. क्या वाकई 500 रुपए देकर 10 मिनट में 1 अरब लोगों के आधार की जानकारी ली जा सकती है? ये है UIDAI का जवाब

क्या वाकई 500 रुपए देकर 10 मिनट में 1 अरब लोगों के आधार की जानकारी ली जा सकती है? ये है UIDAI का जवाब

सोशल मीडिया के जरिए इस तरह की जानकारी दी जा रही है कि 500 रुपए देकर सिर्फ 10 मिनट में अरबों लोगों के आधार से जुड़ी जानकारी हासिल की जा सकती है

Reported by: Manoj Kumar @kumarman145
Updated : January 04, 2018 18:34 IST
aadhaar leakage reports
UIDAI on aadhaar leakage reports

नई दिल्ली। क्या सिर्फ 500 रुपए में देश के 1 अरब लोगों के आधार नंबर और इससे जुड़ी दूसरी गोपनीय जानकारी हासिल की जा सकती है? अगर मीडिया रिपोर्ट्स को मानें तो ऐसा संभव है, अंग्रेजी समाचार पत्र ट्रिब्यून की खबर के मुताबिक सोशल मीडिया के जरिए इस तरह की जानकारी दी जा रही है कि 500 रुपए देकर सिर्फ 10 मिनट में अरबों लोगों के आधार से जुड़ी जानकारी हासिल की जा सकती है।

आधार की देखरेख करने वाली संस्था यूनीक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने इन खबरों का खंडन किया है, UIDAI ने कहा है कि खबर में गलत रिपोर्ट दी गई है। UIDAI के मुताबिक आधार का डाटा किसी तरह की छेड़छाड़ नहीं हुई है और यह डाटा पूरी तरह से सुरक्षित है

अथॉरिटी का कहना है कि उसने कानून की मदद ली है और मामले से जुड़े लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी गई है। यह भी कहा गया है कि बायोमेट्रिक डेटाबेस से किसी तरह की कोई जानकारी लीक नहीं हुई है। यह एकदम सुरक्षित है। अथॉरिटी का कहना है कि डेमॉग्राफिक जानकारी का इस्तेमाल बायोमेट्रिक के बिना नहीं किया जा सकता।

​अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक 500 रुपए के अलावा 300 रुपए और देने के बाद एजेंट ने रिपोर्टर को एक सॉफ्टवेयर भी दिया। इसके माध्यम से आधार नंबर देकर आधार कार्ड प्रिंट किया जा सकता है। UIDAI के एक अधिकारी ने इसे राष्ट्रीय सुरक्षा में बड़ी चूक मानते हुए मामला बेंगलुरु में कंसल्टेंट के सामने भी उठाया था।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement