Monday, January 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. ‘आधार’ के नाम पर पैसा लेना गैरकानूनी, सादे कागज पर प्रिंटआउट का उपयोग पूरी तरह वैध

‘आधार’ के नाम पर पैसा लेना गैरकानूनी, सादे कागज पर प्रिंटआउट का उपयोग पूरी तरह वैध

यूआईडीएआई ने स्‍मार्ट कार्ड के नाम पर आईडी की छपाई के लिए व्यापारियों द्वारा 200 रुपए लिए जाने के खिलाफ आधार उपयोगकर्ताओं को आगाह किया है।

Abhishek Shrivastava
Updated : April 11, 2016 19:26 IST
आधार के नाम पर पैसा लेना गैरकानूनी, सादे कागज पर प्रिंटआउट का उपयोग पूरी तरह वैध
आधार के नाम पर पैसा लेना गैरकानूनी, सादे कागज पर प्रिंटआउट का उपयोग पूरी तरह वैध

नई दिल्‍ली। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने आधार कार्ड रखने वालों को प्लास्टिक कार्ड पर आईडी की छपाई के लिए व्यापारियों द्वारा 200 रुपए लिए जाने के खिलाफ आगाह किया है। यूआईडीएआई ने कहा है कि आधार नंबर के आधिकारिक उपयोग के लिए सादे कागज पर प्रिंटआउट पूरी तरह वैध है।

आधार का प्रबंधन करने वाले प्राधिकरण ने ई-बे, फ्लिपकार्ट तथा अमेजन जैसी ई-कॉमर्स कंपनियों को इसको लेकर आगाह किया है। प्राधिकरण ने कहा है कि वे उनके प्लेटफॉर्म के जरिये यह काम करने वाले व्यापारियों को बढ़ावा न दें। प्राधिकरण ने कहा कि अगर कोई इसमें शामिल होता है तो यह आपराधिक कार्रवाई के अंतर्गत आएगा और उसे जेल की सजा हो सकती है।

ऐसे दर्ज करवाएं पैन कार्ड पर आधार नंबर

Aadhaar number on PAN card

Capture2 (2)IndiaTV Paisa

Capture3 (3)IndiaTV Paisa

Capture5 (2)IndiaTV Paisa

Capture (4)IndiaTV Paisa

Capture (3)IndiaTV Paisa

Capture1 (2)IndiaTV Paisa

यूआईडीएआई के महानिदेशक तथा मिशन निदेशक अजय भूषण पांडे ने एक बयान में कहा, आधार कार्ड या साधारण कागज पर प्रिंटेड डाउनलोड किया गया आधार कार्ड सभी कार्यों के लिए पूरी तरह वैध है। अगर किसी व्यक्ति के पास पेपर आधार कार्ड है, उसे अपने आधार कार्ड को लैमिनेशन कराने या पैसा देकर प्लास्टिक आधार कार्ड या तथाकथित स्मार्ट आधार कार्ड प्राप्त करने की कोई जरूरत नहीं है।

यूआईडीएआई के अनुसार यह पाया गया है कि अनैतिक कार्य में लगी कुछ इकाइयां स्मार्ट कार्ड के नाम पर प्लास्टिक कार्ड पर आधार की छपाई के लिए 50 से 200 रुपए ले रही हैं, जबकि उसकी कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि साधारण कागज पर डाउनलोड किया गया आधार पूरी तरह वैध है। पांडे ने यह भी कहा, स्मार्ट आधार कार्ड की कोई धारणा नहीं है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement