Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. कल होगी उड़ान योजना की आधिकारिक घोषणा, 2500 रुपए में आम आदमी कर सकेगा हवाई सफर

कल होगी उड़ान योजना की आधिकारिक घोषणा, 2500 रुपए में आम आदमी कर सकेगा हवाई सफर

सरकार अपनी महत्‍वाकांक्षी क्षेत्रीय संपर्क योजना उड़ान योजना (उड़े देश का आम नागरिक) की शुक्रवार को आधिकारिक घोषणा करने जा रही है।

Abhishek Shrivastava
Updated on: October 20, 2016 16:54 IST
Diwali Gift: कल होगी उड़ान योजना की आधिकारिक घोषणा, 2500 रुपए में आम आदमी कर सकेगा हवाई सफर- India TV Paisa
Diwali Gift: कल होगी उड़ान योजना की आधिकारिक घोषणा, 2500 रुपए में आम आदमी कर सकेगा हवाई सफर

नई दिल्‍ली। इस बार दिवाली पर सरकार देश के आम नागरिकों को एक बड़ा तोहफा देने जा रही है। सरकार अपनी महत्‍वाकांक्षी क्षेत्रीय संपर्क योजना उड़ान (उड़े देश का आम नागरिक) की शुक्रवार को आधिकारिक घोषणा करने जा रही है। इस योजना के तहत आम आदमी न्‍यूनतम 2500 रुपए के किराये में हवाई सफर कर सकता है।

सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय नागर विमानन मंत्री अशोक गजपति राजू उड़ान योजना के अंतिम तौर तरीकों की 21 अक्‍टूबर को घोषणा कर सकते हैं। सरकार को उम्मीद है कि क्षेत्रीय संपर्क योजना (आरसीएस) के तहत पहली उड़ान सेवा इस साल के अंत या जनवरी, 2017 में शुरू होगी।

सरकार ने 1 जुलाई को इस योजना का मसौदा पेश किया था। इसके तहत एक घंटे की उड़ानों के लिए किराया दर 2,500 रुपए (सभी कर शामिल) होगी। इसका मकसद आम आदमी के लिए विमान यात्रा को संभव बनाना है।

तस्‍वीरों में देखिए देश के सबसे खूबसूरत एयरपोर्ट

Airport

AgattiIndiaTV Paisa

shimlaIndiaTV Paisa

lehIndiaTV Paisa

mizoIndiaTV Paisa

CSTIndiaTV Paisa

IGIIndiaTV Paisa

  • योजना में टिकट मूल्य की सीमा तय करने के अलावा विमान सेवाओं से वंचित या कम सेवाओं वाले क्षेत्रों को विमान सेवाएं उपलब्ध कराना है।
  • इसका उद्देश्य घरेलू विमानन क्षेत्र को प्रोत्साहन देना है, जो यात्रियों की संख्या के लिहाज से 20 प्रतिशत वृद्धि दर्ज कर रहा है।
  • योजना के तहत एक घंटे की उड़ानों के लिए किराया दर 2,500 रुपए (सभी कर शामिल) होगी।
  • इस योजना के तहत, 50 कम सेवाओं वाले या विमान सेवाओं से वंचित एयरपोर्ट्स को अपग्रेड किया जाएगा।
  • जिससे देशभर में हवाई संपर्क को और बढ़ावा मिल पाएगा।
  • इस समय देश में 394 विमान सेवाओं से वंचित एयरपोर्ट हैं, वहीं 16 एयरपोर्ट ऐसे हैं जहां सेवाएं कम हैं।
  • सितंबर माह में भारतीय एयरलाइंस कंपनियों के यात्री संख्‍या में 23.46 फीसदी की वृद्धि हुई है।
  • इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने अपने ताजा 20 सालों के अनुमान में कहा है कि भारत में 2035 तक 32.2 करोड़ नए हवाई यात्री जुड़ेंगे।
  • उड़ान योजना के तहत सरकार ने देश में 50 एयरपोर्ट को अपग्रेड करने की भी योजना बनाई है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement