Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Uber ने शुरू किया फीचर, बिना एप भी कर सकेंगे कैब बुक

Uber ने शुरू किया फीचर, बिना एप भी कर सकेंगे कैब बुक

Uber ने भारतीय ग्राहकों के लिए एक और स्कीम शुरू कर दी है। इसके तहत जो यूजर्स एप को नियमित रूप से इस्तेमाल करते हैं वह दूसरों के लिए भी कैब बुक कर पाएंगे।

Surbhi Jain
Updated : August 20, 2016 11:09 IST
Uber ने शुरू किया एक नया फीचर, अब बिना फोन और एप के भी कर सकेंगे कैब बुक
Uber ने शुरू किया एक नया फीचर, अब बिना फोन और एप के भी कर सकेंगे कैब बुक

नई दिल्ली। टैक्सी बुकिंग एप उबर (Uber) ने भारतीय ग्राहकों के लिए एक और स्कीम शुरू कर दी है। इसके तहत जो यूजर्स एप को नियमित रूप से इस्तेमाल करते हैं वह दूसरों के लिए भी कैब बुक कर पाएंगे। इस स्कीम से उन लोगों को फायदा मिलेगा, जिनके पास न तो एप इंस्टॉल है और न ही उनका एकाउंट रजिस्टर्ड है।

यह भी पढ़ें- Taxi War: उबेर ने चीन से समेटा अपना कारोबार, भारतीय बाजार पर कब्जा जमाने की तैयारी!

तस्‍वीरों में देखिए टैक्‍सी शेयरिंग के बारे में

taxi sharing

indiatvpaisa-taxi-merutaxi sharing

indiatvpaisa-taxi-ubertaxi sharing

indiatvpaisa-taxi-olataxi sharing

indiatvpaisa-taxi-rydetaxi sharing

indiatvpaisa-taxi-tripdataxi sharing

indiatvpaisa-taxi-blablacartaxi sharing

हाल के दिनों में उबर इंडिया ने ‘डायल एन उबर फीचर’ पेश किया था। इसके जरिए चुनिंदा शहरों में यूजर्स इस कैब सर्विस का फायदा उठा सकते हैं। इसके लिए फोन में एप का इंस्टॉल होना अनिवार्य नहीं है। आप को बता दें कि इस फीचर को सबसे पहले भारत में लॉन्च किया गया है। कंपनी की योजना इस स्कीम को अन्य उभरते बाजारों में भी पेश करने की है। कंपनी उन बाजारों में अपने पैर जमाना चाहती है, जहां पर यूजर्स की एक बड़ी संख्या के स्मार्टफोन में कम इंटरनल स्टोरेज क्षमता, मंहगा डेटा प्लान और मोबाइल कनेक्टिविटी की कमी है।

यह भी पढ़ें- Ola ने शुरू की नयी सर्विस, अब किलोमीटर के साथ घंटों के हिसाब से भी मिलेगी Taxi

रिक्वेस्ट ए राइड फॉर अदर्स फीचर के बारे में उबर ने कहा है कि कई बार जरूरतमंद लोगों को भरोसेमंद सवारी की जरूरत होती है। उनके पास या तो स्मार्टफोन नहीं होता है या फिर एप इंस्टॉल नहीं होता है। ‘रिक्वेस्ट ए राइड फॉर अदर्स’ मौजूदा उबर यूजर को अपने परिवार के सदस्य और दोस्तों के लिए कैब बुक करने की सुविधा देता है, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग इस भरोसेमंद सवारी का फायदा उठा सकेंगे।

कैसे करें इस फीचर को इस्तेमाल

  • इस फीचर को इस्तेमाल करने के लिए यूजर को अपने स्मार्टफोन पर लेटेस्ट उबर एप इंस्टॉल करना होगा।
  • इसके बाद पिकअप प्वाइंट में पिन कोड डालकर सेटअप करें या फिर मैनुअली पिकअप लोकेशन डालें।
  • यूजर को बताना बोगा कि यह राइड किसके लिए बुक की जा रही है। इससे जिसके लिए कैब बुक की जा रही है उसका नंबर दें। इसमें यूजर्स पेमेंट के लिए नकद या फिर इलेक्ट्रॉनिक तरीके के विकल्प का चयन कर सकता है।
  • अंत में राइडर के पास दो SMS आएंगे। एक में ड्राइवर और कैब का सारा ब्योरा मौजूद होगा और दूसरे में राइड को ट्रैक करने का लिंक। दूसरी तरफ, ड्राइवर को राइडर का फोन नंबर दिया जाएगा ताकि पिकअप के लिए कॉर्डिनेट किया जा सके। उबर यूजर पूरे सफर के दौरान एप के जरिए नजर रख सकते हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement